Bokaro News : 24 घंटे के अंदर चोरी के सामान के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Bokaro News : बालीडीह में चार टावरों से जेनरेटर के 12 वोल्ट की चार बैटरी हो गयी थी चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 1:21 AM

Bokaro News : बालीडीह थाना क्षेत्र से पांच जनवरी को बालीडीह रेलवे स्टेशन के पास जियो के चार टावर से जेनरेटर के 12 वोल्ट का चार बैटरी की चोरी हो गयी थी. बालीडीह थाना की पुलिस उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा (बिहार के जहानाबाद – मुसेपुर) के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी. 24 घंटे के अंदर छह जनवरी को मामले से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार दोनों चोरों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. यह जानकारी बालीडीह थाना में मंगलवार को मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता व इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने दी. मुख्यालय डीएसपी श्री गुप्ता ने बताया कि बालीडीह थाना में चोरी का मामला दर्ज करने के बाद एसपी मनोज स्वर्गियारी ने एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम में बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, पुअनि विरमनी कुमार, पुअनि अभिषेक कुमार, पुअनि शशिकांत ठाकुर, पुअनि जितेंद्र कुमार यादव, पुअनि संदीप कुमार, पुअनि अजय कुमार राय, हवलदार शोभापति मिंज, आरक्षी उमेश कुमार सिंह शामिल थे. 24 घंटे लगातार छापेमारी व पूछताछ के बाद मामले का उद्भेदन कर लिया गया. चोरी के आरोपी बालीडीह थाना क्षेत्र के गोविंद मार्केट निवासी संचित कुमार व गोडाबाली निवासी सुमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के 12 भोल्ट का डीजी का बैटरी, दो स्मार्टफोन, बैट्री खोलने में प्रयुक्त रिंच बरामद किया गया.

बालीडीह के रहने वाले हैं दोनों आरोपी :

मुख्यालय डीएसपी श्री गुप्ता ने बताया कि बालीडीह थाना में चोरी का मामला दर्ज करने के बाद एसपी मनोज स्वर्गियारी ने एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम में बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, पुअनि विरमनी कुमार, पुअनि अभिषेक कुमार, पुअनि शशिकांत ठाकुर, पुअनि जितेंद्र कुमार यादव, पुअनि संदीप कुमार, पुअनि अजय कुमार राय, हवलदार शोभापति मिंज, आरक्षी उमेश कुमार सिंह शामिल थे. 24 घंटे लगातार छापेमारी व पूछताछ के बाद मामले का उद्भेदन कर लिया गया. चोरी के आरोपी बालीडीह थाना क्षेत्र के गोविंद मार्केट निवासी संचित कुमार व गोडाबाली निवासी सुमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. साथ ही चोरों के निशानदेही पर चोरी के 12 वोल्ट का डीजी का बैटरी, दो स्मार्टफोन, बैट्री खोलने में प्रयुक्त रिंच बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version