अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री संचालन मामले में दो गिरफ्तार
- एसआइटी व बालीडीह थाना ने चलाया था अभियान
बोकारो.
बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र में अवैध विदेशी शराब मिनी फैक्ट्री उद्भेदन के बाद से बालीडीह पुलिस रेस है. मामले में दर्ज प्राथमिकी को लेकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया गया. एसपी पूज्य प्रकाश की ओर से गठित एसआइटी के सहयोग से रविवार को दो अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी. गिरफ्तार अभियुक्त बिजेंद्र कुमार (अवैध अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री के प्लॉट के मालिक) व सहयोगी अनिल रजवार शामिल है. अनिल रजवार फैक्ट्री में मजदूर है. मुख्यालय डीएसपी आशीष कुमार महली ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में बारी को-ऑपरेटिव निवासी बिजेंद्र कुमार (50 वर्ष), जैनामोड़ साइड निवासी अनिल रजवार (31 वर्ष) शामिल है. बालीडीह थाना कांड संख्या 105/24 (28 मार्च 2024) में धारा 467/468/471/ 270/272/273/290/482/485/34 भादवि व 47 (A) उत्पाद शुल्क अधिनियम 1915 के तहत अवैध अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री को संचालित के संबंध में कांड दर्ज हुआ था. एसपी के बनाये एसआइटी टीम ने दोनों की गिरफ्तारी की.
छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारियों का दलछापेमारी दल में डीएसपी मुख्यालय आशीष कुमार महली, बालीडीह थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार, माराफारी थाना इंस्पेक्टर आजाद खान, बालीडीह ओपी प्रभारी परमानंद मेहरा, पुअनि जितेंद्र यादव, पुअनि संदीप कुमार, सअनि धनेश्वर महतो, आरक्षी निरंजन महतो, उमेश कुमार, ईलियाश अंसारी सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.