अलग-अलग स्थानों से दो शव बरामद
सेक्टर पांच हटिया के समीप व लालपुर पंचायत से मिला शव
बोकारो.
सेक्टर पांच हटिया के समीप एक शव को सेक्टर चार थाना पुलिस ने सोमवार को बरामद किया. शव की पहचान बजरंगी महतो (50 वर्ष) के रूप में की गयी. बजरंग सेक्टर चार सर्कस मैदान के समीप का रहनेवाला है. मजदूरी करके जीवन यापन करता था. दो दिन पूर्व ही उसकी मौत हो गयी थी. शव सेक्टर पांच हटिया के समीप था. शव से दुर्गंध उठने के बाद स्थानीय लोगों को जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.10 दिनों से लापता था युवक
चंदनकियारी.
चंदनकियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर पंचायत में पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त पिड्राजोरा थाना के सिलफोर गांव निवासी सिकंदर अंसारी (47) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार लालपुर पंचायत के दरीदा गांव स्थित पहाड़ी तालाब के समीप जामुन पेड़ के नीचे झाड़ी में शव पड़ा था. जंगल में मवेशी चराने गयी एक महिला ने शव को देखा. इसकी सूचना महिला ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि को दी. चंदनकियारी पुलिस को सूचना देने पर पुलिस बल के साथ पदाधिकारी पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार सिकंदर 10 दिनों से लापता था.पेटरवार के गागा जंगल में हाथियों ने डाला डेरा, की फसल नष्ट
पेटरवार. पेटरवार प्रखंड के गागा जंगल में जंगली हाथियों के झुंड ने कई दिनों से अपना डेरा डाला हुआ है. झुंड में 18-19 हाथी हैं. रविवार की रात में चिरुवाबेड़ा निवासी मुकेश कुमार महतो का कृषि के लिए लगाए गये ड्रिप पाइप, फिल्टर व भल्ब तोड़ कर बर्बाद कर दिया है. इसके पूर्व गागा परसा बेडा निवासी शिबनाथ बास्के व विश्वनाथ बास्के के बारी में लगे कद्दू व खीरा के फसल को खाकर व रौंद कर बर्बाद कर दिया. आसपास गांवों के लोग शाम ढलते ही अपने-अपने घर में चल जा रहे हैं. ग्रामीणों को जंगली हाथियों का भय सताने लगता है. इस इलाके में गत वर्ष जंगली हाथी ने पटक कर एक व्यक्ति को मार डाला था. पेटरवार वन विभाग के क्यू आर टीम हाथियों की गतिविधि पर निगाह रख रही है.