दो उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस, अब 16 चुनाव मैदान में

गिरिडीह लोकसभा : निर्वाची पदाधिकारी विजया जाधव ने पीसी कर दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 12:23 AM

बोकारो. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए 16 उम्मीदवार मैदान में हैं. गुरुवार को नाम वापसी के अंतिम दिन दो उम्मीदवार पूजा कुमारी व उषा देवी ने नाम वापस लिया. यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी विजया जाधव ने दी. श्री जाधव ने बताया कि सभी उम्मीदवार का इवीएम में नाम का क्रम व चुनाव चिह्न तय कर दिया गया है. 25 मई को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा. चार जून को मतगणनना होगी. श्रीमती जाधव ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 18069409 मतदाता हैं. इसमें 957995 पुरुष व 901400 महिला व 17 अन्य मतदाता हैं. लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, टुंडी व बाघमारा विधानसभा क्षेत्र शामिल है. 22 जनवरी के बाद मतदाता सूची में जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाकर 57564 नाम को मतदाता सूची में शामिल किया गया. इनमें 22949 पुरुष व 34618 महिला मतदाता हैं. 2160 केंद्रों पर होगा मतदान डीइओ सह डीसी श्रीमती जाधव ने बताया कि गिरिडीह लोकसभा चुनाव के लिए 2160 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसके लिए 1362 भवन का इस्तेमाल किया गया है. सबसे अधिक डुमरी विस में 373 केंद्र है. इसके बाद टुंडी विस में 369, गिरिडीह में 367, बाघमारा व बेरमो में 355-355, गोमिया में 341 मतदान केंद्र हैं. मतदाता की बात करें तो गिरिडीह विस में 300957, डुमरी विस में 310512, गोमिया विस में 310353, बेरमो विस में 326114, टुंडी विस में 313324 व बाघमारा विस में 298149 वोटर हैं. बाजार समिति में होगी मतगणना, 25 जोनल दंडाधिकारी तैनात डीइओ ने बताया कि कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़, चास में मतगणना होगी. सभी मतदान केंद्र पर इवीएम के साथ वीवीपैट का इस्तेमाल किया जायेगा. चुनाव को लेकर बोकारो जिला में 25 जोनल दंडाधिकारी तैनात किया गया है. इनमें जिला अंतर्गत डुमरी (अंश) में तीन, गोमिया में छह, बेरमो में छह, बोकारो में सात, चंदनकियारी में तीन जोनल दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. जिला में 12 चेकनाका, 13 एफएस, 12 एसएसटी, पांच वीएसटी, पांच वीवीटी व पांच एटी टीम तैनात है. फेयर इलेक्शन कराना प्राथमिकता : एसपी बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने कहा कि फेयर इलेक्शन कराना प्राथमिकता है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर तैयारी कर ली गयी है. शराब समेत सभी प्रकार के अवैध धंधा पर रोक लगाने की दिशा में लगातार कार्रवाई की जा रही है. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, अपर समहर्ता मुमताज अंसारी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version