18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो थर्मल में दो दिवसीय ऑल डीवीसी फाइनेंस सम्मेलन शुरू

बोकारो थर्मल में दो दिवसीय ऑल डीवीसी फाइनेंस सम्मेलन शुरू

बोकारो थर्मल.

दो दिवसीय ऑल डीवीसी फाइनेंस सम्मेलन बोकारो थर्मल पावर प्लांट स्थित तकनीकी भवन के सभागार में बुधवार से शुरू हुआ. उद्घाटन मुख्यालय कोलकाता से आये डीवीसी के मेंबर फाइनेंस अरुप सरकार, निदेशक वित्त जयदीप मुखर्जी, मुख्य जीएम वित्त दुर्गेश मैती, जीएम वित्त सुरेंद्र प्रसाद ने किया. स्वागत भाषण बोकारो थर्मल के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद ने दिया. मेंबर फाइनेंस ने सम्मेलन के बारे में अवगत कराते हुए होने वाली रिव्यू की जानकारी दी. एजेंडा के आधार पर एकाउंट के रिव्यू पर चर्चा की. बाद में पावर प्लांट स्थित एफजीडी प्लांट का निरीक्षण किया और बेहतरीन तरीके से संचालन पर हर्ष प्रकट किया. मेंबर फाइनेंस ने नूरी नगर स्थित ऐश पौंड का भी निरीक्षण किया और एचओपी सहित विभागीय इंजीनियरों को आवश्यक निर्देश दिये. बाद में एडीएम बिल्डिंग स्थित वित्त विभाग का भी निरीक्षण किया. सम्मेलन में डीवीसी के सभी प्रोजेक्टों के वरीय प्रबंधक वित्त एवं प्रबंधक शामिल हुए.

मेंबर फाइनेंस ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि डीवीसी के विभिन्न प्रोजेक्टों में वित्त को लेकर इस प्रकार के सम्मेलन किये जाते हैं. कोडरमा, रघुनाथपुर, दुर्गापुर एवं चंद्रपुरा में नये पावर प्लांटों के निर्माण को लेकर पूछे जाने पर कहा कि दुर्गापुर में 800 मेगावाट के पावर प्लांट निर्माण को लेकर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है. कोडरमा में 16 सौ मेगावाट तथा रघुनाथपुर में 1320 मेगावाट के पावर प्लांट का निर्माण किया जाना है. चंद्रपुरा में 800 मेगावाट के पावर प्लांट निर्माण को लेकर स्टडी की जा रही है. बोकारो थर्मल में बंद पावर प्लांट की कटिंग के बाद ही नया प्लांट लगाने पर विचार की योजना है. आने वाला दिन हाईडल, पंप स्टोरेज, बैट्री स्टोरेज, सोलर प्लांट और गैस आधारित प्लांटों का है. लुगू पहाड़ में 15 सौ मेगावाट के पंप स्टोरेज प्लांट लगाने की योजना है. बोकारो थर्मल का एफजीडी प्लांट निर्माण हो जाने के बाद प्रदूषण पर पूरी तरह से नियंत्रण हो गया है. प्लांट तरीके से काम कर रहा है. 500 मेगावाट के ए पावर प्लांट से बरसात के बाद फुल लोड पर उत्पादन किया जायेगा. पंचेत में जल्द ही हाइडल प्लांट के निर्माण पर कार्य शुरू करने की दिशा में पहल की जायेगी.

बोकारो थर्मल के बाद मेंबर फाइनेंस कोनार डैम के लिए रवाना हो गये. रात्रि विश्राम कोनार डैम में होगा. इसके पूर्व मंगलवार की रात कोलकाता से बोकारो थर्मल पहुंंचने पर रेलवे स्टेशन में डीवीसी के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद, वरीय जीएम एसएन प्रसाद, जीएम ओएंडएम एस भट्टाचार्य ने बुके देकर स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें