BOKARO NEWS : डीएवी कथारा में दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम संपन्न
BOKARO NEWS : डीएवी स्कूल कथारा में आयोजित दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसमें बोकारो क्लस्टर के दस डीएवी स्कूलों के 500 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया.
कथारा. डीएवी सेंट्रल ऑफ एकेडमिक एक्सेलेंस (सीएसी) के तत्वावधान में डीएवी स्कूल कथारा में आयोजित दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसमें बोकारो क्लस्टर के दस डीएवी स्कूलों के 500 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. रविवार को मास्टर ट्रेनर एवं रिसोर्स पर्सन ने शिक्षण के नये टिप्स दिये. कार्यक्रम को लेकर आब्जर्वर के रूप में डीएवी ढोरी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार, डीएवी स्वांग की प्राचार्या डी बनर्जी, डीएवी इस्पात पब्लिक विद्यालय 8 बी के प्राचार्य उत्तम कुमार राय, डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल 9 ई के प्राचार्य सुनील कुमार सिन्हा, डीएवी दुदा के पीके पॉल, डीएवी ललपनिया के आकाश कुमार सिन्हा, डीएवी सेक्टर 6 की अनुराधा सिंह, डीएवी इस्पात पब्लिक विद्यालय 2 सी की प्रभारी मौसमी मल्लिक, डीएवी इस्पात विद्यालय पब्लिक 12 ई के योगेंद्र प्रसाद को नियुक्त किया गया था. वेन्यू डायरेक्टर सह कथारा के प्राचार्य बिपिन राय ने इस प्रकार के आयोजन को लाभप्रद बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है