दुगदा के बीएड काॅलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शुरू

दुगदा के बीएड काॅलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शुरू

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 12:15 AM

दुगदा. स्वामी विवेकानंद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कर्माटांड़ में भारतीय ज्ञान परंपरा एवं विकसित भारत की संकल्पना विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शनिवार से शुरू हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार और विशिष्ट अतिथि जैक के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार महतो ने किया. संबोधित करते हुए श्री पोद्दार ने कहा कि वैश्विक ज्ञान परंपरा सदैव समावेशी और अभिन्न रही है. भारतीय ज्ञान परंपरा में बौद्धिक साहित्य अनादि एवं अपौरुषेय है. विकसित भारत की संकल्पना में आत्मनिर्भरता एवं स्वावलंबन निहित है. भारतीय ज्ञान परंपरा में उच्च मानवीय मूल्यों का समावेश है. मुख्य वक्ता डीन नयी दिल्ली के प्रोफेसर आरपी पाठक, डीन पूर्वांचल विश्वविद्यालय के डॉ एसके शर्मा, अजय कुमार दुबे, बीबीएमकेयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल, सचिव प्रमिला देवी, डाॅ राजेश कुमार यादव, डाॅ सुरेंद्र कुमार दुबे, डाॅ सुनील कुमार चतुर्वेदी, डाॅ उदय शर्मा, डाॅ नीता वर्मा ने भी संबंधित विषय पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ मनीष कुमार शुक्ला व धन्यवाद ज्ञापन निदेशक मुखलाल महतो ने किया. आयोजन में कॉलेज की सचिव प्रमिला देवी, निकिता मिश्रा, प्रेमा सुमन कुल्लू, कुलदीप महतो, अधिवक्ता विजय कुमार महतो, धनंजय महतो का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version