25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुसरो में दो दिवसीय प्रांतीय संस्कृति महोत्सव का समापन

फुसरो में दो दिवसीय प्रांतीय संस्कृति महोत्सव का समापन

फुसरो. अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में विद्या विकास समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय संस्कृति महोत्सव का समापन रविवार को हुआ. समापन कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के प्रदेश सचिव अजय तिवारी, धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडेय, हजारीबाग विभाग प्रमुख ओम प्रकाश सिंह, निरीक्षक वीरेन टुडू, रमेश कुमार, विद्यालय समिति सचिव अमित कुमार सिंह, अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल आदि ने किया. अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने कराया. मौके पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं व उप विजेताओं पुरस्कृत किया गया. सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार राजकमल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धनबाद को दिया गया. संस्कृति महोत्सव में संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच, कथा कथन, त्वरित भाषण, मूर्ति कला, लोक नृत्य, आचार्य पत्र वाचन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें आठ विभागों के लगभग 370 छात्र-छात्राओं एवं 80 प्रधानाचार्य, संरक्षक आचार्य-आचार्या ने भाग लिया.

प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता :

संस्कृति बोध परियोजना प्रश्न मंच के शिशु वर्ग में प्रथम चुटिया विद्यालय, द्वितीय सिनीडीह व तृतीय अशोक नगर धनबाद, बाल वर्ग के प्रथम सरायकेला, द्वितीय अशोक नगर धनबाद व तृतीय गुमला, किशोर वर्ग के प्रथम अशोक नगर धनसार धनबाद, द्वितीय भरनो व गुमला और तृतीय महेंद्र मुनी, मधुपुर रहे. तरुण वर्ग के प्रथम भूलीनगर धनबाद, द्वितीय सिनीडीह धनबाद व तृतीय करकटटा खलारी रहे. कथा कथन, आसु भाषण के शिशु वर्ग के प्रथम सिनी, द्वितीय तीन सी बोकारो व तृतीय सुंदरी देवी लोहरदगा, बाल वर्ग में प्रथम झुमरी तिलैया, द्वितीय कुम्हार टोली व तृतीय तीन सी बोकारो, किशोर वर्ग में प्रथम कुम्हार टोली, द्वितीय रजरप्पा प्रोजेक्ट व तृतीय भूली नगर, तरुण वर्ग में प्रथम ई.म. लोहरदगा, द्वितीय बाघमारा व तृतीय मधुपुर रहे. मूर्तिकला के बाल वर्ग में प्रथम सिनीडीह, द्वितीय नगर उटारी व तृतीय रजरप्पा प्रोजेक्ट और किशोर वर्ग में प्रथम बाघमारा, द्वितीय नगर उटांरी व तृतीय दुगदा बस्ती रहे.

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में प्रांतीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का समापन

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन, ढोरी में अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तहत विद्या विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय प्रश्नमंच वैदिक गणित व विज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. समापन कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीसीएल ढोरी के महाप्रबंधक रंजय कुमार सिन्हा, विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय, विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार आदि ने किया. संचालन बृजेश कुमार सिंह व अतिथि परिचय प्रधानाचार्य रणसुमन सिंह ने किया. विज्ञान प्रश्न मंच में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार सरस्वती विद्या मंदिर बरगंडा गिरिडीह और वैदिक गणित प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद को मिला.

मुख्य अतिथि ढोरी महाप्रबंधक ने छात्र-छात्राओं से कहा कि लक्ष्य लेकर कठोर परिश्रम करें और समाज व राष्ट्र के लिए कार्य करें. विद्यालय की उपाध्यक्ष डॉ पूजा ने कहा कि सनातन संस्कृति में हम सबको साथ लेकर चलना है. विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने कहा कि विद्या भारती के पढ़े हुए नौ छात्रों व झारखंड के कुल दो शिशु मंदिर के पढ़े हुए छात्र मंगल अभियान में शामिल हुए थे. जीवन को सार्थक बनाने का प्रयास करना चाहिए. विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख कुमार गौरव कहा कि कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं में झारखंड से आठ विभाग से 32 विद्यालय के चयनित 435 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. धन्यवाद ज्ञापन गुमला विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार ने किया. मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के अर्जुन सिंह, विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार, ओम प्रकाश सिन्हा, सुरेश मंडल, तुलसी ठाकुर, पूर्णकालिक कार्यकर्ता राजेश प्रसाद, बृजेश सिंह, विद्यालय की सह सचिव दीपा कुमारी, पंकज पांडेय, शंकर भदानी, संजय गुप्ता, लालमोहन महतो आदि मौजूद थे.

प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता :

वैदिक गणित के किशोर वर्ग में प्रथम कुम्हार टोली हजारीबाग, द्वितीय बरगंडा गिरिडीह, तृतीय रामप्रसाद चंद्रभान रामगढ़, तरुण वर्ग में प्रथम सरस्वती विद्या मंदिर श्यामडीह कतरास, द्वितीय कैलाश राय झुमरी तिलैया कोडरमा, तृतीय राजकमल धनबाद रहे. वैदिक गणित के बाल वर्ग में प्रथम पेटरवार, द्वितीय राजकमल धनबाद, तृतीय लातेहार, शिशु वर्ग में प्रथम राजकमल धनबाद, द्वितीय बिलासपुर पलामू, तृतीय साहिबगंज रहे. विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता के शिशु वर्ग में प्रथम बरगंडा गिरिडीह, द्वितीय मधुपुर देवघर, तृतीय भूली नगर धनबाद, बाल वर्ग में प्रथम बरगंडा गिरिडीह, द्वितीय मेदिनी नगर पलामू, तृतीय दुमका, किशोर वर्ग में प्रथम सरस्वती विद्या मंदिर कतरास, द्वितीय लोहरदगा, तृतीय मधुपुर विद्यालय और तरुण वर्ग में प्रथम राजकमल धनबाद, द्वितीय सीनिडीह व तृतीय कैलाश राय झुमरी तिलैया को प्राप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें