बोकारो में गायत्री परिवार के दो जिला पदाधिकारियों की मौत
बोकारो में गायत्री परिवार के दो जिला पदाधिकारियों की मौत
कथारा. गायत्री परिवार के जिला समन्वयक धनेश्वर महतो (60 वर्ष) और युवा समन्वयक पंचदेव प्रसाद यादव (50 वर्ष) की माैत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. घटना सोमवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे की है. दोनों बाइक जेएच 09एबी 8520 से गायत्री शक्तिपीठ बोकारो बैठक में शामिल होने जा रहे थे. तेनुघाट-पेटरवार मुख्य सड़क पर बालीडीह रेलवे फाटक जाने वाले रास्ते के पास ट्रक एनएल 01एन 5558 की चपेट में आ गये. पंचदेव प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं धनेश्वर महतो को बीजीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी. घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. ट्रक को लोगों ने पकड़ लिया और बालीडीह थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. धनेश्वर महतो नावाडीह थाना क्षेत्र के घुजुडीह और पंचदेव प्रसाद कथारा माइंस रेस्क्यू कॉलोनी के रहने वाले थे. डेढ़-दो माह पहले ही दोनों जिला कमेटी द्वारा पदाधिकारी के रूप में चयनित हुए थे. पंचदेव प्रसाद वर्षों तक गोमिया प्रखंड के समन्वयक रह चुके थे. इधर, मंगलवार की दोपहर चास में पोस्टमार्टम कराने के बाद धनेश्वर महतो का शव उनके गांव भेज दिया गया. पंचदेव प्रसाद का शव कथारा माइंस रेस्क्यू कॉलोनी स्थित आवास लाया गया. बाद में शव गायत्री मंदिर लाया गया. वहां गायत्री परिवार के अलावा हजारों लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है