Bokaro News : बाइक के धक्के से दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल

Bokaro News : पेटरवार-तेनु मुख्य पथ पर चिनिया गड्ढा चौक पर घटी घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 1:11 AM
an image

Bokaro News : पेटरवार-तेनु मुख्य पथ पर चिनिया गड्ढा चौक के निकट शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे बाइक की चपेट में आने से दो स्कूली छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घायल छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां दोनों छात्राओं का प्राथमिक उपचार चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेमलता तिग्गा ने किया और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. इस घटना में घायल गुंजन कुमारी(10वर्ष) का दाहिना हाथ टूट गया है. जबकि सुमन कुमारी((12 वर्ष) का दाहिना पैर फ्रेक्चर हो गया है. बताया जाता है कि पतकी पंचायत के भोलगड्ढा निवासी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतकी के कक्षा छह की छात्रा गुंजन कुमारी और प्लस टू हाई स्कूल पतकी की कक्षा दशम की छात्रा सुमन कुमारी साइकिल से स्कूल जा रही थी. तभी एक बाइक सवार युवक ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

खलिहान में रखे धान चट कर गये हाथी

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पतकी पंचायत के बागजोबरा में गुरुवार की रात दो हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया और किसानों के खलिहान में रखे करीब आठ क्विंटल धान को खाकर और छिट कर बर्बाद कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हाथियों ने बागजोबरा के सुरेश मांझी और राम प्रसाद मांझी के खलिहान में रखे धान का बीड़ा और धान को खाकर व छिट कर बर्बाद कर दिया. किसानों के साल भर की कमाई चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version