8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : सड़क हादसों में दो की मौत, 13 लोग घायल

Bokaro News : गोमिया, नावाडीह और बोकारो थर्मल क्षेत्र में हुईं तीन सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी और 13 लोग घायल हाे गये.

ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत लोधी पंचायत के बनचतरा गांव के समीप गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे एक सवारी गाड़ी एक बाइक को टक्कर मारने के बाद पलट गयी. सवारी गाड़ी में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी और दस लोग घायल हो गये. ये सभी लोग लोधी-परतिया के हैं. मृत नसीबुन खातून (28 वर्ष) का पति मुंबई में कार्य करता है. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. घायलों में इसराइल अंसारी, आसमा खातून, आसमा परवीन, लखमा खातून, आयशा खातून, मूर्ति देवी, अजेमन खातून शामिल हैं. बाइक चालक स्वांग निवासी आमिर अंसारी को गंभीर चोट लगी है. लोधी मुखिया के प्रतिनिधि राजू अंसारी की सूचना पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया चिकित्सा पदाधिकारी को जानकारी देकर घटनास्थल पर एंबुलेंस भेजने और घायलों का इलाज कराने का निर्देश दिया. घटनास्थल पर गोमिया सीओ आफताब आलम भी पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजने में मदद की. गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि दो घायलों को आर्डियर अस्पताल आइइएल गोमिया से बेहतर इलाज के लिए बीजीएच और गोमिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दो घायलों को रिम्स व अन्य तीन को बीजीएच भेजा गया है. भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद भी अस्पताल पहुंचे. चतरोचटी थाना की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लिया. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल भेजा गया.

अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था पीयूष

नावाडीह. बेरमो-डुमरी मुख्य पथ पर निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पोरदाग पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की अलसुबह सड़क दुर्घटना में खरपिटो पंचायत के कुरपनिया निवासी 20 वर्षीय पीयूष कुमार की मौत हो गयी. जानकारी मिलते परिजन घटनास्थल पहुंचे. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. पीयूष अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. पुलिस गिरिडीह से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पीयूष का का मोबाइल नावाडीह थाना की गश्ती टीम द्वारा बेरमो-डुमरी मुख्य सड़क में नावाडीह पंच मंदिर के समीप मिला था. उसकी बाइक सड़क किनारे खड़ी मिली और उसमें खरोच नहीं था. इधर, जिप सदस्य फूलमती देवी, खरपिटो मुखिया नंदलाल साव, पंसस दिलेश्वर महतो, झामुमो नेता विजय महतो आदि शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे.

पैदल जा रहे संवेदक का ऑटो ने मारा धक्का

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल एचएमटी कॉलोनी निवासी संवेदक सह डीवीसी हॉस्पिटल के एंबुलेंस चालक मनोज कुमार सहित तीन लोग सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना बुधवार शाम लगभग साढ़े सात बजे की है. मनोज कुमार दूध लेकर पैदल अपने घर की ओर जा रहा था. डीवीसी के पुराने सिविल मेंटेनेंस ऑफिस के सामने मेन रोड पर शराब के नशे में एक ऑटो चालक ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी. पीछे से आ रही एक बाइक भी असंतुलित हो गयी और बाइक में बोरिया बस्ती निवासी कमल यादव व चंदन यादव गिर कर घायल हो गये. लोगों ने सभी घायलों को डीवीसी हॉस्पिटल पहुंचाया. मनोज कुमार के सिर में गंभीर चोट आयी है और उसकी स्थिति चिंताजनक बतायी गयी. डॉक्टर ने उसे बीजीएच रेफर कर दिया. बाद में उसे वहां से उसे ओरमांझी के मेदांता रेफर कर दिया गया. इधर, सूचना पाकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव, श्रवण सिंह, मुन्ना चौबे, अशोक सिंह, स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, बेरमो उप प्रमुख विनोद कुमार साहू आदि हॉस्पिटल पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें