Bokaro News : मुंशी अपहरण मामले में और दो लोग गिरफ्तार

Bokaro News : गोमिया में निर्माणाधीन पुल से जुड़े मुंशी के अपहरण मामले में चतरोचट्टी थाना की पुलिस ने बबलू बड़ाईक को विष्णुगढ़ और अशोक हांसदा को डुमरी से गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 11:41 PM

ललपनिया. चिपरी और नरकंडी के बीच निर्माणाधीन पुल से जुड़े मुंशी के अपहरण मामले में चतरोचट्टी थाना की पुलिस ने बबलू बड़ाईक को विष्णुगढ़ और अशोक हांसदा को डुमरी से गिरफ्तार किया है. दोनों को शुक्रवार को जेल भेजा गया है. तीन दिन पहले भी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मालूम हो कि बीते गुरुवार को मुंशी कार्यस्थल से गायब हो गये थे. अगले दिन मिले थे. अपराधियों द्वारा लेवी वसूली के लिए घटना का अंजाम दिया गया था.

बंद घर से हजारों की संपत्ति चोरी

नावाडीह. नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरूडीह पंचायत में कपथा थान के समीप बबिता पांडेय के बंद आवास से गुरुवार की रात को हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी हो गयी. चिरूडीह निवासी सपन पांडेय ने बताया कि मेरी बहन बबिता पांडेय घर में ताला बंद कर अपने देवर के श्राद्धकर्म में बिहार के बाढ़ गांव गयी है. शुक्रवार की सुबह मां उसके घर में झाड़ू देने गयी तो ताला टूटा हुआ देखा. घर से छह हजार रुपये नगद सहित सोना की कानबाली व झूमका तथा चांदी की पायल गायब मिले. श्री पांडेय ने कहा कि शनिवार को बहन के लौटने के बाद पुलिस को लिखित शिकायत की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version