Bokaro News : चंद्रपुरा में 800 मेगावाट के दो नये पावर प्लांट का होगा निर्माण

Bokaro News : चंद्रपुरा में 800 मेगावाट के दो अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट की स्थापना होगी. ऊर्जा मंत्रालय से इसकी मंजूरी मिल गयी है. शुक्रवार को इस आशय का पत्र ऊर्जा मंत्रालय के अवर सचिव जे मिश्रा ने जारी किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 12:10 AM
an image

चंद्रपुरा. चंद्रपुरा में 800 मेगावाट के दो अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट की स्थापना होगी. ऊर्जा मंत्रालय से इसकी मंजूरी मिल गयी है. शुक्रवार को इस आशय का पत्र ऊर्जा मंत्रालय के अवर सचिव जे मिश्रा ने जारी किया. डीवीसी ने इसस बाबत मंत्रालय को पत्र लिखा था. पावर प्लांट डीवीसी और कोल इंडिया लिमिटेड का संयुक्त उद्यम होगा. 800-800 मेगावाट क्षमता की दो यूनिटों की स्थापना पर 16425 करोड़ रुपये की अनुमानित परियोजना लागत आयेगी. डीवीसी के प्रस्ताव को बिजली, आवास और शहरी मामलों के मंत्री की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गयी है. इधर, चंद्रपुरा में अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट लगाने के लिए मंत्रालय की अनुमति मिलने के बाद अधिकारियों और कर्मियों में खुशी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version