जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष हुए आमने-सामने
पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के फोरलेन तेलीडीह मोड़ के समीप की घटना
पिंड्राजोरा. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के फोरलेन तेलीडीह मोड़ के समीप जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्ष आमने-सामने हो गये. जानकारी के अनुसार नारायणपुर मौजा खाता संख्या 304 के आठ एकड़ जमीन का मामला पर कब्जा करने का मामला अब तूल पकड़ता लगा है. स्थानीय निवासी उषा देवी के अनुसार यह जमीन उनकी पुश्तैनी है, जिस पर कुछ अज्ञात भू-माफिया द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. पिछले कुछ दिनों से इस पर विवाद चला रहा है. उषा देवी को सुबह सूचना मिली कि तीन ऑटो पर सवार होकर आई महिलाएं लाठी डंडे के साथ उनकी जमीन पर काम करवा रही है. इसके बाद उषा देवी ग्रामीण महिलाओं के साथ उक्त जमीन पर पहुंची. दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये. सूचना पाकर पिंड्राजोरा पुलिस भी घटनास्थल पहुंची व मामले को शांत करवाया. पुलिस के पहुंचने के बाद कुछ महिलाएं वहां से ऑटो में भाग निकली जबकि कुछ महिलाओं को चोट लगने की सूचना है. जिसे पुलिस द्वारा इलाज कराया गया. खबर लिखे जाने दोनों पक्षों में पिंड्राजोरा थाना में वार्ता चल रही थी. इस संबंध में उषा देवी ने रविवार को पिंड्राजोरा थाना में भू माफिया द्वारा जमीन कब्जा करने को लेकर आवेदन भी दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है