कथारा वाशरी रोड सेल में दो पक्षों ने एक-दूसरे दर्ज कराया केस

मारपीट, चोरी, छिनतई का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 1:06 AM

कथारा.

सीसीएल कथारा वाशरी रोड सेल में दो पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट, चोरी, छिनतई का आरोप लगाते हुए कथारा ओपी थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. प्रथम पक्ष बबलू कुमार यादव ने आवेदन में कहा है कि गत 29 अप्रैल को दोपहर एक बजे कथारा वाशरी पीओ कार्यालय के समीप सेल्स कार्यालय स्थित झिरकी मुस्लिम टोला थाना ओपी निवासी हासिम अंसारी,जेके अंसारी, शकील अंसारी, सदाब अंसारी, टुनटुन, तंजीम वारिस, सैफ अंसारी एक शांति बैठक में अचानक उग्र हो गये और मेरे साथ अन्य लदाई मजदूरों को गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे एवं धक्का देकर गला दबा दिया. इसी बीच शकील अंसारी मेरे शर्ट के ऊपर पॉकेट में रखे नकद दो हजार रुपये तथा कुछ आवेदन पत्र निकाल लिया. इसके बाद सादाब अंसारी एवं सैफ अंसारी अपने कमर में बार-बार हाथ लगाकर हथियार निकालना चाह रहे थे. गंभावित गंभीर घटना को भांपते हुए मैं किसी तरह घटनास्थल से हट गया. रोड सेल में विवाद को सुलझाने के लिए हस्त लदनी मजदूरों एवं स्थानीय विस्थापितों ने मुझे बुलाया था. उपरोक्त लोग अपना एकाधिकार जमाने के लिए मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं. आवेदन पर उपरोक्त विपक्षी लोगों पर पुलिस ने थाना कांड संख्या-39/24 दफा 341, 323,325, 379, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं उपरोक्त आरोपित लोगों में हासिम अंसारी सहित अन्य से पूछे जाने पर बताया कि आवेदनकर्ता बबलू यादव द्वारा लगाया आरोप असत्य एवं निराधार है. इस संबंध में थाना प्रभारी जितेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से लिखित आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. जांच के बाद दोषी व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version