18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राई डे के दिन बोकारो मॉल से हो रही थी शराब की डिलीवरी, 2 लोग हुए गिरफ्तार

बोकारो मॉल में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक मॉल का कर्मी भी बताया जा रहा है. बरामद सभी शराब की बोतलें बंगाल में बेचने के लिए बनी है, जो कि अवैध है.

बोकारो, सुनिल कुमार : उत्पाद विभाग की ओर से बोकारो शहर के सेक्टर तीन स्थित बोकारो मॉल में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक मॉल का कर्मी भी बताया जा रहा है. बरामद सभी शराब की बोतलें बंगाल में बेचने के लिए बनी है, जो कि अवैध है. जब्त शराब में सात पेटी विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब व तीन पेटी बियर शामिल है, जिसकी कीमत करीब चार लाख रुपये बतायी जा रही है. अधिकांश महंगे ब्रांड के शराब जैसे रेड लेबल, ट्रू जनरेशन को बरामद किया गया है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मॉल के मालिक उमेश जैन के द्वारा महंगे ब्राण्ड का शराब बंगाल से लाकर ग्राहकों के डिमांड पर बताये गये जगह पर होम डिलीवरी कर बेचा जाता था.

गुरुवार ड्राई डे के दिन होम डिलीवरी करने जा रहे एक लड़का सिवनडीह के आजाद नगर निवासी फैसल अली खान को मॉल से स्कूटी से ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया. फैसल के निशानदेही पर मॉल में ऊपर के तल में उमेश जैन के कार्यालय के बगल के कमरे से सभी बोतलें बरामद किया गया. यहां पहले से मौजूद अनुज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. छापामारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद प्रवीन कुमार चौधरी, त्रिपुरारी कुमार, रवि रंजन, पुलिस बल व अन्य जवान शामिल थे.

बंद दुकान का बचा था, वही रखा हुआ था

बोकारो मॉल के मालिक उमेश जैन ने कहा कि पिछले साल बंद हुए शराब दुकान का माल यूं ही पड़ा हुआ था. होम डिलीवरी करने जैसे आरोप बेबुनियाद है. अगर मेरा कोई कर्मी ऐसा करता है तो इसकी कोई जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें