19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में पानी में डूबने से दो लोगों की हुई मौत, NDRF की टीम ने बरामद किया एक व्यक्ति का शव

बोकारो में पानी में डूबने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. एनडीआरएफ की टीम ने एक व्यक्ति का शव बोकारो नदी से बरामद किया.

बोकोरो के गोमिया थाना क्षेत्र में पानी में डूब जाने से दो व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शनिवार को नदी के बहाव में एक व्यक्ति बह गया था. एनडीआरएफ की टीम को शवों को ढूंढने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर शव बरामद हुआ. शव मिलने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

28 घंटे बाद मिला किसान भौरी लाल प्रजापति का शव

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबर 5 बजे होसिर पश्चिमी पंचायत के ढेढें ग्राम निवासी 60 वर्षीय किसान भौरी लाल प्रजापति ने बोकारो नदी की तेज बहाव में बह गए. काफी खोज-पिन करने के बाद भी भौरी लाल का शव नहीं मिला. जब शव बरामद नहीं हुआ तो एनडीआरएफ की मदद ली गई. एनडीआरएफ की टीम ने 28 घंटो बाद घटनास्थल से पांच किलोमिटर दूर बोकारो नदी से बरामद किया.

Also Read : Jharkhand Rain Alert: झारखंड के इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, अगले कुछ घंटे हो सकते हैं भारी

12 घंटे बाद मिला अजित यादव का शव

दूसरी घटना हजारी पंचायत के खुदगड़ा गांव की है. यहां 42 वर्षीय अजीत प्रसाद यादव भी बीते शनिवार की शाम के लगभग 6:00 बजे तालाब में स्नान करने गए और दौरान पानी में डूब गया. उनका शव 12 घंटे के बाद बरामद किया गया. सुजीत कुमार यादव सीसीएल में कार्यरत कर्मी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें