बोकारो में पानी में डूबने से दो लोगों की हुई मौत, NDRF की टीम ने बरामद किया एक व्यक्ति का शव
बोकारो में पानी में डूबने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. एनडीआरएफ की टीम ने एक व्यक्ति का शव बोकारो नदी से बरामद किया.
बोकोरो के गोमिया थाना क्षेत्र में पानी में डूब जाने से दो व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शनिवार को नदी के बहाव में एक व्यक्ति बह गया था. एनडीआरएफ की टीम को शवों को ढूंढने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर शव बरामद हुआ. शव मिलने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
28 घंटे बाद मिला किसान भौरी लाल प्रजापति का शव
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबर 5 बजे होसिर पश्चिमी पंचायत के ढेढें ग्राम निवासी 60 वर्षीय किसान भौरी लाल प्रजापति ने बोकारो नदी की तेज बहाव में बह गए. काफी खोज-पिन करने के बाद भी भौरी लाल का शव नहीं मिला. जब शव बरामद नहीं हुआ तो एनडीआरएफ की मदद ली गई. एनडीआरएफ की टीम ने 28 घंटो बाद घटनास्थल से पांच किलोमिटर दूर बोकारो नदी से बरामद किया.
12 घंटे बाद मिला अजित यादव का शव
दूसरी घटना हजारी पंचायत के खुदगड़ा गांव की है. यहां 42 वर्षीय अजीत प्रसाद यादव भी बीते शनिवार की शाम के लगभग 6:00 बजे तालाब में स्नान करने गए और दौरान पानी में डूब गया. उनका शव 12 घंटे के बाद बरामद किया गया. सुजीत कुमार यादव सीसीएल में कार्यरत कर्मी हैं.