10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद का निबटारा करने के लिए बनायी गयी दो टीम

मामला. बिजली के अवैध कनेक्शन से दो पशुओं की मौत के बाद हिंसक झड़प का, शांति समिति की बैठक में मामले का सुलझाने का प्रयास

बोकारो. बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र में बिजली के अवैध कनेक्शन से दो पशुओं की मौत के बाद विकास नगर सेक्टर एक व मुस्लिम मुहल्ला के बीच उपजे विवाद को पांचवें दिन शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक कर सुलझाने का प्रयास किया गया. अध्यक्षता चास सीओ दिवाकर दुबे व सिटी डीएसपी आलोक रंजन तथा संचालन बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने किया. दोनों पक्ष से लोग शामिल हुए. बैठक में आपसी सहमति बनाने के लिए दोनों ओर से 10-10 लोगों की टीम बनायी गयी, जो टीम आपसी बैठक कर सभी गिले-शिकवे को समाप्त करेंगे. साथ ही साथ मामले में एक तरफ से हुई दर्ज प्राथमिकी के बाद दो लोगों को भेजे गए जेल मामले पर भी आपसी विचार कर जेल से बाहर निकलने का प्रयास करेंगे. शनिवार को दोनों पक्ष के लोग आपस में बैठक कर समस्या को सुलझाने पर चर्चा करेंगे. फिलहाल सेक्टर 1 विकास नगर की ओर से मुस्लिम मोहल्ला की ओर जाने वाले बड़े पुल पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर आवागमन पर रोक लगा दी है. पुल के एक तरफ पुलिस का पहरा लगा हुआ है. फिलहाल इस मामले पर पुलिसिया जांच भी चल रही है. बैठक समाप्ति के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने गले मिलकर शिकायत को दूर करने का एक दूसरे को वचन दिया. बैठक में दोनों पक्ष के लगभग तीन दर्जन लोग शामिल हुए.

क्या है मामला :

सेक्टर वन विकास नगर व मुस्लिम मुहल्ला को जोड़नेवाले पुल के निकट सोमवार (17 जून) को दो भैंसों की मौत अवैध बिजली के तार के चपेट में आने से हो गयी थी. इसे लेकर दो समुदाय के बीच विवाद हुआ. पत्थरबाजी की घटना हुई. घटना में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास सीओ दीवाकर दूबे, कई पुलिस के जवान सहित दोनों पक्ष के छह लोग घायल हो गये थे. मामला इतना बढ गया कि भीड को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस अधिकारियों की निगरानी में जवानों को लाठी चार्ज के साथ-साथ आंसू गैस के गोले तक दागने पडे. रात भर स्थिति की निगरानी के लिए पुल के समीप कई थानों के पुलिस अधिकारी व जवान कैंप करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें