BOKARO NEWS : खनन निरीक्षक ने छापेमारी कर बालू लदे दो ट्रैक्टर किये जब्त

BOKARO NEWS : बोकारो खनन विभाग की टीम ने कथारा ओपी एवं गोमिया पुलिस के साथ मिलकर अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 1:04 AM

BOKARO NEWS : बोकारो डीसी विजया जाधव के निर्देश पर गुरुवार को बोकारो खनन विभाग की टीम ने कथारा ओपी एवं गोमिया पुलिस के साथ मिलकर अवैध रूप से ट्रैक्टरों द्वारा बालू की तस्करी को रोकने को लेकर छापेमारी की. छापेमारी में कथारा ओपी अंतर्गत संजीवनी सेवा सदन महलीबांध के स्थान पर अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर को पकड़ा गया, जिसे जब्त कर कथारा ओपी थाना को सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. साथ ही गोमिया थानांतर्गत नेहरू उच्च विद्यालय के समीप मुख्य पथ पर एक ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करते पकड़ा गया, जिसे गोमिया थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उक्त अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू एवं दोनों थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बल मौजूद थे. विदित हो कि पेटरवार थाना अंतर्गत खेतको एवं कथारा ओपी के असनापानी स्थित दामोदर नदी बालू घाट से पूरे दिन ट्रैक्टरों से एवं रात्रि में हाइवा से बालू का उठाव कर तस्करी का कारोबार जारी है. हाइवा से बालू नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट के क्षेत्रों में एवं बेरमो के विभिन्न स्थानों में भेजा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version