बोकारो. बालीडीह थाना क्षेत्र के गोड़बाली बस्ती में मंगलवार को दो युवकों में पुराने विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों ने बालीडीह थाना में परस्पर विरोधी मामला दर्ज कराया है. एक पक्ष के गोड़बाली बस्ती निवासी विनीत कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि 25 मार्च को अपनी बाइक से जा रहे थे. तभी समरजीत सिंह के घर से दौड़ कर एक बच्ची निकली. जो मेरी गाड़ी की चपेट में आ गयी थी. इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. गांव-समाज के बीच हम दोनों पक्षों में समझौता हुआ. बच्ची के इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये देने पर सहमति बनी. करीब एक माह पूर्व सारा बकाया रकम दे दिया. 16 जून को जब एचपीसीएल कंपनी में ट्रांसफाॅर्मर की गाड़ी छोड़ने गया था. तब रितेश सिंह ने फोन किया. पूछा कहां हो. बताया की कंपनी के पास हूं. अचानक समरजीत सिंह, मंजीत सिंह, पृथ्वी राज सिंह, आर्यन सिंह व रितेश सिंह पहुंचे और रॉड, चाकू आदि से हमला कर दिया. पॉकेट में रखा रुपये भी लूट लिया. इसके बाद सभी भाग गए. आसपास के लोगों के सहयोग से थाना गया. इसके बाद सदर अस्पताल में इलाजरत हूं. दूसरे पक्ष से समरजीत सिंह, मंजीत सिंह ने बताया कि 25 मार्च की घटना में इलाज खर्च देने की बात कर मुकर गया. जब भी इलाज का खर्च मांगा जाता, लड़ जाता था. 16 जून की शाम करीब 8.30 बजे 2-4 लड़कों के साथ आकर पृथ्वीराज सिंह से मारपीट करने लगा. रॉड से हमला किया. उसके पॉकेट में रखे रकम भी छीन ली. इस संबंध में ओपी थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है