पेटरवार. पेटरवार थाना क्षेत्र के एनएच 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर पेटरवार बाजारटांड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के निकट हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पांच लोग घायल हो गये, जिनमें चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना मंगलवार की सुबह करीब 4.30 बजे की है. बताया जाता है कि रामगढ़ जिला के गोला निवासी आनंद नायक की शादी समारोह में शामिल होकर बेरमो के जारंगडीह से एक मारुति वैन (जे एच 24 सी 3864) से सभी लोग गोला लौट रहे थे, कि बीओआई पेटरवार के पास किसी अज्ञात वाहन ने बराती वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर पेटरवार के थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा पुलिस टीम के साथ पहुंचे. सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. जिनकी मौत हुई है, उनमें रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र के संजय नायक (30 वर्ष) व गोला थाना क्षेत्र के गोला निवासी राज नायक ( 25 वर्ष) शामिल हैं. वहीं घायलों में गोला के पीयूष स्वर्णकार (18 वर्ष), बहू बाजार रांची के उदय कुमार (25 वर्ष), सन्नी नायक (18 वर्ष) व गोला के रितेश नायक (20 वर्ष) शामिल हैं, जबकि बटी टोली रांची के विशेष नायक (14 वर्ष) को मामूली चोट आयी है. चालक स्टेयरिंग में फंस गया था, जिसे काफी मशक्क़त के बाद बाहर निकला गया. चार की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वैन क्षतिग्रस्त हो गयी. दोनों मृतकों के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों को रिम्स रांची और दो लोगों को सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया है. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेमलता तिग्गा ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है