10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीसीपीएनडीटी एक्ट के उल्लंघन के आरोप में सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर का अल्ट्रासाउंड जांच घर सील

गर्भ में लिंग की पहचान करने के खिलाफ चला अभियान, एसडीएम व सीएस ने मारा छापा अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त, सहिया समेत पांच लोगों से हो रही पूछताछ, अस्पताल में मिली एक्सपायर्ड दवा, सीसीटीवी फुटेज की जांच, सेंटर संचालक पर होगी कार्रवाई

बोकारो. पीसीपीएनडीटी एक्ट यानी गर्भ में लिंग की पहचान करने के खिलाफ प्रशासन ने मंगलवार को अभियान चलाया. कानून के उल्लंघन की शिकायत मिलने पर चास एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता व सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने चास के सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर के अल्ट्रासाउंड जांच घर में छापेमारी की. जांच पूर्वाह्न 10.30 बजे से शाम सात बजे तक चली. इस दौरान पीसीपीएनडीटी की टीम काे कई गड़बड़ियां मिलीं. नौ घंटे की जांच के बाद टीम ने अल्ट्रासाउंड जांच घर सील कर दिया. टीम सतनपुर की सहिया और अस्पताल के चार लोगों से पूछताछ कर रही है. जांच टीम में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, डीडीएम कंचन कुमारी, एनजीओ प्रतिनिधि समाजसेवी प्रगति शंकर बतौर सदस्य शामिल थे.

उपायुक्त के निर्देश पर जांच में निकली टीम :

डीसी विजया जाधव के निर्देश पर पीसीपीएनडीटी की टीम चास के विभिन्न अल्ट्रासाउंड सेंटरों व क्लिनिकों की जांच करने निकली थी. इस दौरान सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर में काफी अव्यवस्था मिली. मरीजों की विवरणी का संधारण सही ढंग से नहीं किया गया था. एसडीएम श्री गुप्ता व सीएस डॉ कुमार ने सेंटर के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की. अस्पताल में वर्ष 2022 की एक्सपायर्ड दवा मिली. टीम ने अल्ट्रासाउंड की जांच के दौरान तकनीकी पहलुओं के अलावा चिकित्सक के रिकॉर्ड का भी मिलान किया. अस्पताल में कई तरह की अनियमितता देखने को मिली.

जारी रहेगी अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों की जांच :

पीसीपीएनडीटी के नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार ने बताया कि गड़बड़ी देख कर अल्ट्रासाउंड का कमरा सील कर दिया गया. अल्ट्रासाउंड के संचालन में पीसीपीएनडीटी एक्ट के नियमों का अनुपालन नहीं किया जा रहा था. अब अधिनियम के तहत सेंटर संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. आगे भी टीम अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों का निरीक्षण करेगी. नियमों का अनुपालन नहीं करनेवाले सभी सेंटरों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर टीम के सदस्यों के अलावा चास थाना प्रभारी मो खुर्शीद आलम, पुलिस बल, संचालक ब्रजेश गिरि सहित अन्य मौजूद थे.

क्या कहते हैं अधिकारी

अस्पताल के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी. निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउंड जांच घर के संचालन में पीसीपीएनडीटी एक्ट का घोर उल्लंघन होते मिला. अस्पताल में भी भारी अनियमितता दिखी. एक्सपायर्ड दवा मिली. जांच की जा रही है.

ओमप्रकाश गुप्ता,

एसडीएम, चास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें