Bokaro News : पेटरवार-बोकारो पथ(एनएच-23) पर पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझलिसिरी मोड़ के निकट एक सड़क दुर्घटना में एक युवक भोला रजवार(25 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार रवि रजवार (12 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. रिश्ते में दोनों मामा-भांजा हैं. घटना सोमवार की मध्य रात्रि 12 बजे की है. बताया जाता है कि प्रखंड अंतर्गत कोह पंचायत के काटमकुल्ही गांव निवासी स्व. हीरू रजवार का पुत्र भोला रजवार एवं रांची रोड निवासी चमटू रजवार का बेटा रवि रजवार बाइक से सोमवार की रात अपने फुफेरे भाई कुलदीप रजवार को पेटरवार पंचायत के रजवार टोला पहुंचा कर मध्य रात वापस लौट रहे थे, तभी मंझलिसिरी मोड़ के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक हाइवा की चपेट में बाइक के आ जाने से भोला रजवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि रवि गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि हाइवा बाइक समेत दोनों को लगभग 20 मीटर तक आगे घसीटते हुए ले गया. बड़ा दिन की छुट्टी पर रांची से अपने ननिहाल आया था रवि : मौके पर गश्ती पर निकली पेटरवार पुलिस ने घायल रवि रजवार को सीएचसी पेटरवार में भर्ती कराया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर हॉस्पिटल बोकारो से उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दी. बताया जा रहा है कि रवि बड़ा दिन की छुट्टी पर अपना ननिहाल आया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है