-अपने पिता की चाय दुकान से मतदाताओं को संदेश दे रही हाइस्कूल की छात्रा ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग दक्षिणी पंचायत के स्वांग वन बी स्थित अपने पिता की चाय दुकान पर खड़ी होकर एक छात्रा प्रतिदिन लोगों से मतदान करने की अपील करती है. चाय दुकान चलाने वाले राजेश गुप्ता के पास खड़ी इस छात्रा के हाथों में तख्ती होती है. इस पर लिखा है- अंकल मतदान जरूर करेंगे. मतदान करना हम सभी का अधिकार है. मतदान से ही लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी. आओ हम सब मिलकर काम करें, सबसे पहले मतदान करें. बच्ची नेहरू स्मारक उवि स्वांग गोमिया की छात्रा है. बालिका दुकान पर आने वाले ग्राहकों में जागरूकता लाने का हरसंभव कोशिश कर रही है. लोग उसके कार्य की काफी सराहना रक रहे हैं. बताते चलें कि गोमिया प्रखंड में 25 मई को संसदीय चुनाव होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है