अवर सचिव ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

बूथ लेवल ऑफिसर से मतदाता सूची पर्ची, एएसडी मतदाता सूची आदि की जानकारी ली. मतदाताओं से संवाद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:48 PM

बोकारो.

अवर सचिव, निर्वाचन मंत्रिमंडल संजय श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं (एएमएफ) का जायजा लिया.लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने की बात कही. अवर सचिव निर्वाचन मंत्रिमंडल ने बोकारो विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 122, 123, 124, 125, 138, 139,140, 458, 459, 460, 461, 462, 463, 465, 466, 467 का निरीक्षण किया. वहीं, चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 188, 189, 181, 220, 221 का निरीक्षण किया. बूथ लेवल ऑफिसर से मतदाता सूचना पर्ची, एएसडी मतदाता सूची आदि की जानकारी ली. इसी दौरान उन्होंने कई मतदाताओं से संवाद किया.

विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

बोकारो.

मिड पॉइंट पब्लिक स्कूल रितुडीह के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को रितुडीह सहित आसपास के क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली में छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्ती लेकर नारा लगाते हुए मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया. जन जन का नारा है, मतदान अधिकार हमारा है. अपनी ताकत को पहचान, चलो करे हम सब मतदान आदि नारे लगाए. प्राचार्य संजय कुमार शर्मा ने कहा कि 25 मई को सभी अपने सारे काम छोड़कर लोकसभा के लिए वोट डालने अवश्य जाये. कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अति आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version