यूनिसेफ की केंद्रीय टीम ने की जरीडीह पूर्वी के कार्यों की प्रशंसा
यूनिसेफ की केंद्रीय टीम ने की जरीडीह पूर्वी के कार्यों की प्रशंसा
गांधीनगर. यूनिसेफ की केंद्रीय टीम ने बुधवार को बेरमो प्रखंड की जरीडीह पूर्वी पंचायत का निरीक्षण किया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान को लेकर पंचायत में चल रहे कार्यक्रमों तथा योजनाओं का अवलोकन किया. टीम में शामिल यूनिसेफ के केंद्रीय अधिकारी सुजय मजूमदार, जल एवं स्वच्छता विभाग के झारखंड के यूनिसेफ के विशेषज्ञ कुमार प्रेमचंद, डॉ लक्ष्मी सक्सेना सहित कई अधिकारी थे. पंचायत सचिवालय में पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा जल सहिया से कई जानकारी ली तथा स्वच्छता को लेकर दिशा-निर्देश दिये. भावी कार्यक्रमों के बारे में भी बताया. टीम ने मध्य विद्यालय के एमएचएम लैब का भी अवलोकन किया. श्री मजूमदार ने लैब में रखरखाव की व्यवस्था पर प्रसन्नता जतायी. उन्होंने दामोदर नाथ मंदिर के समीप सामुदायिक शौचालय का भी अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि जरीडीह पूर्वी पंचायत में सफाई व शौचालय का बेहतर कार्य हुआ है. पेयजल योजना भी जल्द आ रही है. मुखिया कंचन देवी और उनकी टीम बेहतर ढंग से काम कर रही है. मुखिया कंचन देवी को बुलाया जायेगा, ताकि यहां एसबीएम को लेकर जो कार्य हो रहा है, वह अन्य राज्यों में भी हो. मध्य विद्यालय का एमएचएम लैब देश का पहला ऐसा लैब है जो किशोरियों के लिए इतना बेहतर कार्य कर रहा है. यह मॉडल पूरे देश के विद्यालयों में लागू होना चाहिए. कहा कि स्वच्छता को लेकर झारखंड में जल सहियाओं का कार्य देश के लिए प्रेरणा स्रोत है. मौके पर बेरमो सीओ एवं प्रभारी बीडीओ संजीत कुमार सिंह, यूनिसेफ के घनश्याम, जलसहिया सुनीता देवी, पंसस पिंकी देवी, समाजसेवी बबलू भगत, प्रदीप साव, उप मुखिया संदीप विश्वकर्मा, वार्ड सदस्य मेजर सिंह, शहजादी बानो, पंचरानी गोस्वामी, संगीता देवी, राजकुमार सोनी, अबरार आलम, उषा देवी, सोनी देवी, अनवर हुसैन सहित कई लोग उपस्थित थे.
अगला लक्ष्य पंचायत को प्लास्टिक मुक्त करना है : मुखिया
मुखिया कंचन देवी ने टीम को आश्वस्त किया कि एसबीएम को लेकर पंचायत में जो कार्य चल रहे हैं, वह लगातार चलते रहेंगे. अगला लक्ष्य पंचायत को प्लास्टिक मुक्त करना है. इसको लेकर तीव्र गति से कार्य चल रहा है. साथ ही पंचायत में राजस्व की अधिक प्राप्ति कैसे हो, इसे लेकर भी एक योजना धरातल पर जल्द उतारी जायेगी. पंचायत के लोग जागरूक हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है