गणवेश, हाथ में दंड, आगे-आगे संघ का बैंड व भारत माता की जय का उद्घोष

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन का आयोजन, सेक्टर 04 व सेक्टर 03 के विभिन्न हिस्सों से गुजरा संचलन

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 11:50 PM

बोकारो. गणवेश, हाथ में दंड, आगे-आगे संघ धुन बजाते घोष वादक और हृदय में मां भारती को परम वैभव तक पहुंचाने की सोच… कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को देखने को मिला बोकारो में, जब आरएसएस की ओर से पथ संचलन आयोजित किया गया. सेक्टर 03 स्थित सविमं में आयोजित कार्यकर्ता विकास वर्ग में शामिल शिक्षार्थी व आरएसएस के अधिकारी पथ संचलन में शामिल हुए.

अनुशासन का अनुपम नजारा :

पथ संचलन के दौरान अनुशासन का अनुपम नजारा देखने को मिला. संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का कदम ताल, हाथों का आगे-पीछे होना, हर मूवमेंट में अनुशासन ही अनुशासन. जिधर से पथ संचलन गुजरा एक पल के हर कोई इस अनुशासन को देखता ही रह गये. लोगों की मानें तो अनुशासन व आरएसएस एक-दूसरे के पूरक हैं.

तय मार्ग से गुजरा संचलन, लोगों ने किया स्वागत

पथ संचलन के लिए मार्ग तय था. सशिवं, सेक्टर 03 से संचलन शुरू हुआ. यहां से जय जवान पेट्रोल पंप-04, प्रेमसंस होंडा से आगे बढ़ते हुए बैंक ऑफ इंडिया, बीएसएनएल ऑफिस, बोकारो मॉल, चक्की मोड़, बोकारो पब्लिक स्कूल होते हुए वापस सशिमं, सेक्टर 03 पहुंचा. इस दौरान आम लोगों ने खुले हृदय से स्वयंसेवकों का स्वागत किया. कई लोग हाथ जोड़े, तो कई लोग संचलन का स्वागत करते दिखे.

इन्होंने की शिरकत : मौके पर प्रथम कार्यकर्ता विकास वर्ग के सर्वाधिकारी राजकुमार जी, संघ शिक्षा वर्ग के सर्वाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह जी, क्षेत्र कार्यकारिणी देवव्रत जी, क्षेत्र के बौद्धिक प्रमुख राणा प्रताप जी, झारखंड प्रांत के कार्यवाह संजय जी, महानगर संघचालक रंजीत वर्णवाल, विभाग कार्यवाह धीरेंद्र गोप, प्रांत प्रचारक गोपाल जी, धनबाद विभाग बौद्धिक प्रमुख नरेंद्र राय, महानगर कार्यवाह रतनलाल जी समेत व्यवस्था में लगे स्वयंसेवक व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version