मजदूरों के बीच कार्य करने पर विश्वास करती है यूनियन: श्यामल
खासमहल डैम : राकोमयू का कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वनभोज
खासमहल डैम के समीप राकोमयू एकेके ओसीपी शाखा कमेटी का कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन हुआ. इस अवसर पर पर क्षेत्रीय कमेटी के पदाधिकारी के अलावा बेरमो कोयलांचल के कथारा, ढोरी आदि क्षेत्रों से भी यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर यूनियन के रीजनल अध्यक्ष श्यामल कुमार सरकार ने कहा कि राकोमयू हमेशा मजदूरों के बीच रहकर कार्य करने पर विश्वास करती है. आज मजदूरों का विश्वास वर्षों से यूनियन पर बना हुआ है, जो एक बड़ी बात है. हमारे नेता रहे स्व. बिंदेश्वरी दुबे, स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने जिस यूनियन को सींचा, आज वह एक वटवृक्ष के रूप में फल फूल रहा है. वर्तमान में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने यूनियन को आगे बढ़ाने में अपनी सारी शक्ति लगा दी है.
मजदूरों की समस्याओं को लेकर यूनियन सजग :
यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एकेके ओसीपी के साथ-साथ बोकारो कोलियरी एवं पूरे एरिया में यूनियन की स्थिति बेहतर है. जन तथा मजदूर समस्याओं को लेकर यूनियन हमेशा सजग रहती है. जबकि कथारा एरिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि यूनियन एक परिवार की तरह मजदूरों के बीच काम कर रही है. रीजनल कार्यकारी अध्यक्ष बृज बिहारी पांडे ने कहा कि आज मजदूर को जो ताकत मिली है, उसमें हमारी यूनियन की अहम भूमिका रही है.हमें संघर्ष के लिए रहना है तैयार :
कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि सीटू के राज्य सचिव विजय कुमार भोई ने कहा कि आज यूनियनों में आपसी एकजुटता जरूरी है. आज चार लेबर कोड लागू कर यूनियनों के साथ-साथ मजदूरों के अधिकार को छीना जा रहा है. हमें संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा. कार्यक्रम में यूनियन के सेवानिवृत कर्मी लालचंद मांझी, अजय बारला, मो राशीद का स्वागत शॉल ओढ़ा कर व माला पहनकर किया गया. कार्यक्रम को वेदव्यास चौबे, विल्सन फ्रांसिस, अवधेश कुमार सिंह, संजय भोक्ता सहित कई लोगों ने संबोधित किया. संचालन शाखा सचिव जयनाथ तांती ने किया.कौन-कौन थे उपस्थित :
कार्यक्रम में सुनील कुमार शर्मा, मुन्ना सिंह, चांद शरद लाल, अशोक बंजारे, प्रह्लाद राम निखिल, साधन मजूमदार, भूषण मांझी, जावेद अख्तर, शिवनंदन छतरी, लिटन सोरेन, अविनाश सिन्हा, मनोज प्रसाद, मनोज सिंह, अल्फ्रेड जोसेफ, मजीद्र पाल सिंह, पुरुषोत्तम दास, विद्याभूषण, देवी प्रसाद, अजय हरि, मोहन राव, खुर्शीद, लालचंद महतो, राजन, शंकर प्रसाद, शिवनंदन छतरी, मनोज ठाकुर; आवना मांझी, रामविलास मंडल, मनोज जैना सहित कई कामगार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है