24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सों को यूनियन ने किया सम्मानित

नर्सों को यूनियन ने किया सम्मानित

फुसरो. अंतरराष्ट्रीय नर्स डे के अवसर पर रविवार को जगह-जगह कार्यक्रम हुआ. भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस ने सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी में सम्मान समारोह आयोजन किया. संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र कुमार मिश्रा, ढोरी अध्यक्ष कुलदीप कुमार, सचिव विनय सिंह ने अस्पताल की नर्सों को अंगवस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया. श्री मिश्रा ने कहा कि मरीजों की देखभाल से लेकर उन्हें समय पर दवाई देने की जिम्मेदारी नर्सों पर होती है. कोरोना महामारी के दौरान नर्सों ने बहादुरी दिखाते हुए मरीजों की सेवा की. मौके पर अस्पताल के सीएमओ अरविंद कुमार, भामसं के जिला मंत्री संत सिंह, नुनुचंद महतो, बुधन नोनिया, गौतम लोहार, हीरालाल रविदास, राजेश पासवान, वीरेंद्र गुप्ता, प्रमोद गौतम, शरद कुमार, संदीप उरांव, संजीत ठाकुर, चंद्रिका प्रसाद, प्रमोद शर्मा, बलाल हुसैन, गब्बर सिंह, शंकर दास, अबरार अहमद, अशोक विलोटिया, बसंती देवी, सरिता कुमारी, पुतुल कुमारी, कुसुम कुमारी, रुखशार परवीन, प्रीति, प्रियंका, छोटी देवी, संजू कुमारी, सुशसंति, शीतल कुमारी, संजीता सरस्वती, पीके झा, कमलाकांत प्रसाद आदि मौजूद थे.

इधर, सीसीएल ढोरी व बीएंडके प्रबंधन की ओर से सीसीएल ढोरी के केंद्रीय अस्पताल व बीएंडके के रिजनल अस्पताल करगली में नर्स डे मनाया गया. सीसीएल अधिकारियों ने नर्सों को उपहार देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें