19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो जिले के 73 शिक्षकों को शो-कॉज करने का संघ ने किया विरोध

रांची में आयोजित कार्यक्रम में भाग ना लेने पर डीइओ ने की है कार्रवाई, झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ ने कहा : विभाग के कार्यक्रम में भाग ना लेने का आरोप गलत

बोकारो. जिला शिक्षा पदाधिकारी, बोकारो जगरनाथ लोहरा की ओर से जिले के 73 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों व स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को बुधवार को शो-काॅज गया किया. इसका गुरुवार को झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ, जिला इकाई बोकारो के प्रतिनिधियों ने विरोध जताया है.

बताया कि सभी शिक्षकों पर 25 जुलाई से 29 जुलाई के बीच आदर्श विद्यालय योजनान्तर्गत 80 उत्कृष्ट विद्यालयों और 325 प्रखंडस्तरीय आदर्श विद्यालयों में आवश्यकता आधारित रिक्त पदों पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति/पदस्थापन के लिए 26 व 27 जुलाई को झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची में आयोजित ओरिएंटेशन- कम – एसेसमेंट कार्यक्रम में भाग नहीं लिए जाने का आरोप लगा कर शो-काॅज किया गया, जबकि यह गलत है. इकाई के प्रतिनिधियों ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी 73 अनुपस्थित शिक्षकों की सूची में से सभी 40 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों व 33 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों में से अधिकांश स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों ने रांची में आयोजित आकलन परीक्षा में भाग लिया है. इस प्रकार जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से उपस्थित शिक्षकों को अनुपस्थित बताते हुए कारणपृक्षा जारी किए जाने पर शिक्षक संघ ने रोष प्रकट किया है.

शिक्षकों ने विभाग के आदेश का किया है पालन

संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह व सचिव डॉ अवनीश कुमार झा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो को पत्र लिखकर रांची में आयोजित आकलन परीक्षा में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी सूची में से सभी स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों एवं अधिकांश स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के उपस्थित रहने की जानकारी दी है. कहा कि संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को सही तथ्यों से अवगत कराया. श्री सिंह ने कहा कि इस प्रकार शिक्षकों ने उक्त आकलन परीक्षा में उपस्थित होकर विभागीय आदेश का समुचित रूप से पालन किया है. सचिव डॉ झा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों को शो-काॅज करने से पहले संबंधित विद्यालयों से ही जानकारी ले लिया जाना बेहतर होता. संरक्षक डॉ अजय कुमार पाठक ने उपस्थित शिक्षकों को अनुपस्थित बताकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से शो काॅज किए जाने पर क्षोभ प्रकट किया है. उपाध्यक्ष कौशल कुमार मुखर्जी ने कहा कि इस प्रकार के पत्रों से शिक्षकों का मनोबल और गिरेगा. संघ ने उम्मीद जतायी है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय संवेदनशील होकर कार्य करेगा. जिससे कि अनुशासित शिक्षकों की मान-मर्यादा को ठेस न पहुंचे एवं उन्हें बेवजह की मानसिक प्रताड़ना से न गुजरना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें