Bokaro News : यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का मना 87वां स्थापना दिवस

झंडोत्तोलन करते लखनलाल महतो.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 1:33 AM

Bokaro News : मजदूरों की एकता खतरे में, 2025 संघर्ष का वर्ष होगा : लखनलाल Bokaro News :एटक से संबद्ध यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का 87वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को जारंगडीह स्थित यूनियन के प्रधान कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया. अध्यक्षता जोनल अध्यक्ष चंद्रशेखर झा ने की. इससे पूर्व एटक के कार्यकारी अध्यक्ष सह जेबीसीसीआइ सदस्य लखन लाल महतो ने झंडोत्तोलन किया. यूनियन के दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गयी. राम टहल महतो को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान व्याख्यानमाला में यूनियन नेता लखन लाल महतो ने कहा कि हमारे यूनियन का 86 साल का गौरवशाली इतिहास है. इंदिरा गांधी ने कोयला खदानों का दो चरणों में राष्ट्रीयकरण किया. अच्छी सुविधाएं हमने हासिल की लेकिन धीरे-धीरे सुविधाएं छीनी जा रही है. सभी श्रम कानूनों को चार कोड में बदल दिया गया है. मोदी सरकार इन कानूनों को अप्रैल 2025 से लागू करना चाहती है. एमडीओ, कमर्शियल माइनिंग एवं रेवेन्यू शेयरिंग पर खदानें दी जा रही है. अभी तक बीसीसीएल में 11 तथा सीसीएल में चार खदानें रेवेन्यू शेयरिंग पर दी गयी गयी है. सीबी एक्ट में संशोधन किया जा रहा है. अब निजी मालिक कोयला खदान के लिए जमीन अधिग्रहण करेंगे यानी कोयला खदान में सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी. पूंजीपतियों को मदद के लिए सीएमपीएफ कानून 1948 को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मजदूरों की एकता खतरे में है बावजूद इसके 2025 संघर्ष का वर्ष होगा. व्याख्यान माला को सुजीत कुमार घोष, नवीन कुमार विश्वकर्मा, सुरेश प्रसाद शर्मा, जवाहरलाल यादव, मथुरा सिंह यादव, सुरेश कुमार शर्मा, भीम महतो आदि ने संबोधित किया.इस अवसर पर विश्वनाथ महतो, बलराम नायक, यदु उरांव, रामविलास रजवार, देवाशीष रजवार, लक्ष्मण यादव, रामदास केवट, शशि भूषण ओहदार, परण महतो, जितेन्द्र कुमार दुबे, नन्द किशोर प्रसाद, सुबोध कुमार आचार्य, मनोज कुमार मंडल, खुबाली मंडल, विक्रम कुमार, असगर अली, राकेश सिंह, पप्पू पाठक सहित दर्जनों थे. यूनियन के कर्मठ सदस्य बिनोद कुमार झा को शॉल एवं श्रीफल देकरसम्मानित किया गया. पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version