दो माह में कर लें फायर एनओसी को अपडेट : सीएस

स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग व निजी अस्पताल संचालकों की संयुक्त बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 11:12 PM

बोकारो. सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग व निजी अस्पताल संचालकों की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ दिनेश कुमार व संचालन सदर डीएस डॉ अरविंद कुमार ने किया. डॉ कुमार ने कहा कि संस्थान संचालक फायर एनओसी को अपडेट करें. जिनके पास अग्निशमन विभाग की ओर से एनओसी नहीं मिला है. अविलंब सभी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए एनओसी हासिल करें. फायर विभाग के अधिकारियों की सलाह पर सीएस डॉ कुमार ने वैसे संचालकों जिनके पास फायर एनओसी नहीं है. उनके अपडेट करने के लिए दो माह का वक्त दिया है. मौके पर डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा, डीडीएम कुमारी कंचन, डीआरसीएचओ डॉ सेलीना टुडू, संचालक कुमार प्रभात रंजन, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार, फाल्गुनी चटर्जी, बीएन बनर्जी, सुरेश कुमार, डॉ टीएके सिंह, निर्मल कुमार, एसके रवि सहित दर्जनों निजी नर्सिंग होम व अस्पताल संचालक मौजूद थे. रंजीत कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version