स्कूल भवन को क्वारंटाइन या आइसोलेशन सेंटर बनाने का आग्रह
तलगड़िया : चास प्रखंड के भागाबांध में स्थित जीएमआर पब्लिक स्कूल के निदेशक मृत्युंजय कुमार महतो ने बोकारो उपायुक्त को आवेदन देकर इस विद्यालय भवन को क्वारंटाइन या आइसोलेशन सेंटर बनाने का आग्रह किया है. इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त को आवेदन भी दिया है. विद्यालय में नौ कमरे हैं और पानी-बिजली की सुविधा उपलब्ध […]
तलगड़िया : चास प्रखंड के भागाबांध में स्थित जीएमआर पब्लिक स्कूल के निदेशक मृत्युंजय कुमार महतो ने बोकारो उपायुक्त को आवेदन देकर इस विद्यालय भवन को क्वारंटाइन या आइसोलेशन सेंटर बनाने का आग्रह किया है. इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त को आवेदन भी दिया है. विद्यालय में नौ कमरे हैं और पानी-बिजली की सुविधा उपलब्ध है. यह विद्यालय इलेक्ट्रोस्टील वेदांता के बगल में है.
श्री महतो ने बताया कि कोरोना वायरस की इस विषम संकट की घड़ी में यदि विद्यालय को क्वारंटाइन या आइसोलेशन सेंटर बनाया जाता है तो मेरे लिए बहुत बड़ी सेवा होगी.07 बोक 11 – अमल दास जिलाध्यक्ष मनोनीत तलगड़िया.
राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम दिवेदी ने मंगलवार को सुकन्या सामाजिक जन सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट कमेटी के संस्थापक अमल दास को बोकारो जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है. गाजू रवानी, ब्रह्मदेव मंडल, कन्हाई योगी, बदल रवानी, सरस्वती कुमारी, दुर्गा शर्मा, कौशल्या देवी, शबनम बीबी आदि ने उन्हें बधाई दी.