22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लेयर की सुरक्षा में वज्रगृह, पैरामिलिट्री फोर्स की कड़ी नजर

सुरक्षा का दूसरा घेरा पीएसी व तीसरे में सिविल पुलिस की लगी है ड्यूटी, आइटीआइ मोड़ चास से धनबाद की ओर जानेवाले रास्ते पर बैरिकेडिंग

बोकारो. गिरिडीह लोकसभा चुनाव के बाद प्रत्याशियों का भाग्य वज्रगृह में रखे इवीएम में कैद कर दिया गया है. इवीएम को चास स्थित मतगणना स्थल पर बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दी गयी है. चास कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ में बने स्ट्रांग रूम में इवीएम व वीवीपैट को रखा गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है. इवीएम व वीवीपैट मशीनों को थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में रखा गया है. पहले घेरे में पैरामिलिट्री फोर्स की ड्यूटी लगायी गयी है. दूसरा घेरा पीएसी का है, तो तीसरे घेरे में सिविल पुलिस लगी हुई है. इसके अलावा सीसीटीवी से भी इवीएम व वीवीपैट की निगहबानी की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. सीसीटीवी पर लगातार जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी नजर रखे हुए है. सुरक्षा को लेकर सजगता लगातार बरती जा रही है. वज्रगृह के चारों तरफ सेंट्रल आर्म्ड फोर्स के अधिकारी व जवान मुस्तैदी के साथ तैनात है. सुरक्षा में लगे जवान अपनी-अपनी तैनात जगहों पर जमे हुए है. इवीएम व वीवीपैट की निगरानी कर रहे है. आइटीआइ मोड़ से बायें की ओर जानेवाले रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. आमलोगों को बाजार समिति की ओर जाने की इजाजत नहीं है. और न ही आमलोगों को वज्रगृह की ओर जाने की इजाजत दी जा रही है. आसपास के क्षेत्र को भी पूरी तरह सील रखा गया है. स्थानीय पुलिस के अधिकारी व जवान को भी वज्रगृह की सुरक्षा में लगाया गया है. बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने कहा कि चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार इवीएम की सुरक्षा थ्री लेयर में है. पैरामिलिट्री, पीएसी व सिविल पुलिस के अधिकारी तैनात है. स्ट्रांग रूम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. सीसीटीवी से स्ट्रांग रूम की कड़ी निगरानी भी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें