Bokaro News : होटल वेस्टर्न में तोड़फोड़ व कर्मचारियों से मारपीट

Bokaro News : बॉक्सर से हुई बकझक के बाद लाठी-डंडे लेकर आ धमके 15-20 युवक

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 12:59 AM

Bokaro News : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के नया मोड़ स्थित होटल वेस्टर्न (जिंजर) में शुक्रवार की रात जमकर मारपीट, तोड़फोड़ व कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार की घटना घटी. कुछ युवकों ने होटल कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. किचन सहित अतिथियों के बैठने वाले जगहों में भी जमकर तोड़फोड़ की. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन पुलिस बल के साथ पहुंचे. तब तक घटना के अंजाम देने वाले सभी युवक फरार हो चुके थे. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. होटल की तरफ से समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं कराया गया था. जानकारी के अनुसार होटल वेस्टर्न (जिंजर) में शुक्रवार की रात एक पार्टी चल रही थी. पार्टी के दौरान कुछ युवक आए और जिंजर में प्रवेश कर रहे थे. इस दौरान युवक की बकझक जिंजर में मौजूद बॉक्सर से हो गई. बॉक्सर ने युवकों के साथ मारपीट कर दी. इस घटना से गुस्साये युवक ने अपने दोस्तों को फोन कर दिया. इसके बाद 15 – 20 युवकों की टोली हॉकी व लाठी-डंडों के साथ जिंजर पहुंची. युवकों ने होटल में प्रवेश करते ही तोड़फोड़ व मारपीट शुरू कर दी. तोड़फोड़ मचाने के बाद युवक चले गये. फिलहाल मारपीट करने वाले युवकों की पहचान में पुलिस जुट गई है.

सीसीटीवी के आधार पर सिटी डीएसपी ने शुरू की जांच :

सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि

होटल में घटना की जानकारी मिली. मैंने घटनास्थल का दौरा किया है. निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई होगी. युवकों की पहचान के लिए सीसीटीवी का सहारा लिया जा रहा है. शहर में अशांति फैलाने की इजाजत किसी को नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version