Bokaro News : अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, लोगों ने की तोड़फोड़

Bokaro News : कथारा भुरकुण्डवा बस्ती निवासी नरेश यादव (40 वर्ष) की मौत सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने तोड़फोड़ की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 11:45 PM
an image

कथारा. कथारा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत भुरकुण्डवा बस्ती निवासी बलदेव यादव के पुत्र नरेश यादव (40 वर्ष) की मौत सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. उसकी तबीयत कई दिनों से खराब थी. बुधवार रात लगभग साढ़े नौ बजे तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो परिजन उसे कथारा क्षेत्रीय अस्पताल ले गये. परिजनों ने बताया कि उस समय ड्यूटी पर एक भी चिकित्सक नहीं थे. नर्स सूई व दवा देने की प्रक्रिया शुरू करने ही वाली थी कि उनकी मौत हो गयी. इसके बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. सिस्टर रूम के दरवाजे और शीशे को तोड़ दिया. अस्पताल के बाहर गेट को बंद कर दिया. साथ ही कर्मचारियों को भी अस्पताल से बाहर कर दिया.

इधर घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति व बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. इसके बाद परिजन शव को घर ले गये. समाचार लिखे जाने तक अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ लगी थी. लोग डॉ एमएन राम को तत्काल ट्रांसफर करने का मांग कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version