Vande Bharat Express: बोकारो से पहले दिन 109 यात्रियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस से किया सफर, चेहरे पर दिखा उत्साह
Vande Bharat Express: बोकारो से पहले दिन सोमवार को 109 यात्रियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा की. निर्धारित समय से पहले ट्रेन बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंची. इस दौरान यात्रियों के चेहरे पर गजब का उत्साह दिखा.
Vande Bharat Express: बोकारो-बोकारो से वाराणसी तक जाने वाले यात्रियों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार खत्म हो गया. सोमवार से नियमित ट्रेन के रूप में बोकारो रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 07.12 बजे वाराणसी के लिए रवाना हुई. यहां से 109 यात्री एग्जीक्यूटिव व चेयर कार में सवार हुए. ट्रेन में बैठे यात्रियों में उत्साह दिख रहा था. ट्रेन सुबह निर्धारित समय से पहले ही बोकारो जंक्शन पहुंची, जबकि यहां पहुंचने का समय सुबह 7.10 बजे है. उसके बाद ट्रेन 7.12 बजे रवाना हुई.
सप्ताह में छह दिन चलेगी ट्रेन
बताते चलें कि यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन रांची से होकर बोकारो से वाराणसी तक आवाजाही करेगी. ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. वहीं, आइआरसीटीसी की ओर से खानपान की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गयी है. इस सेवा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को निर्धारित अतिरिक्त भुगतान करना होगा.
यह खूबियां वंदे भारत को बनाती हैं खास
वंदे भारत एक्सप्रेस में मेट्रो की तरह आने वाले स्टेशन की जानकारी देने के लिए अनाउंसमेंट सिस्टम है, ट्रेन 52 सेकंड में 100 और दो मिनट नौ सेकंड में 160 की स्पीड पकड़ लेती है, हर कोच में मिनी पैंट्री, हर कोच में इमरजेंसी लाइट व टच वाली रीडिंग लाइट, हर कोच में इन्फोटेनमेंट प्रणाली, इमरजेंसी अलार्म के साथ टॉकबैक यूनिट, सीटों पर दिव्यांगों की सुविधा के लिए ब्रेल लिपि में सीट संख्या लिखी है, दिव्यांगों के लिए विशेष शौचालय, बायो वैक्यूम शौचालय आदि.
पीएएस के विद्यार्थी वंदे भारत एक्सप्रेस हुए रवाना
दी पेंटीकॉस्टल पब्लिक स्कूल सेक्टर-12(पीएएस) के 12वीं के विद्यार्थी सोमवार को बोकारो रेलवे स्टेशन से 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस से महाबोधि यात्रा के लिए रवाना हुए. यह यात्रा प्रशासनिक अधिकारी डेनियल माइकल प्रसाद के नेतृत्व में हो रही है. इसमें कुल नौ विद्यार्थी व दो शिक्षिकाएं शामिल हैं.