Loading election data...

बोकारो स्टील के विभिन्न पुरस्कार विजेताओं को किया गया सम्मानित

चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स व स्कोप बिज़नेस क्विज में रनर-अप रहा बीएसएल

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:38 PM

बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट में आयोजित सम्मान समारोह में संयंत्र के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने विभिन्न प्रतिष्ठित स्पर्धाओं में विजेता रहे बीएसएल के टीम के सदस्यों को सम्मानित किया. श्री तिवारी ने चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स में रनर-अप रहे सीआरएम-3 विभाग के चंद्रशेखर कुमार व शशांक शेखर और एचएसएम के टी केदारनाथ की टीम, टाटा क्रूसिबल बिज़नेस क्विज में रनर अप रहे एसआइजीएस विभाग के जे इमाम, स्कोप बिज़नेस क्विज में रनर-अप रहे गैस यूटिलिटी विभाग के एस डब्ल्यू किस्पोट्टा व अधिशासी निदेशक (संकार्य) कार्यालय के आनंद राज की टीम व थर्ड रनर अप रहे एचएसएम के डी चौधरी और क्रय विभाग के राजीव गौतम की टीम को सम्मानित किया. अधिशासियों के लिए आयोजित सक्षम क्विज में सेकेंड रनर अप रहे ईआरएस विभाग के शुभम वर्मा व एचएसएम के राहुल रंजन पंडा की टीम, अनधिशासियों के लिए आयोजित सामर्थ क्विज में विजेता रहे डीएनडब्ल्यू विभाग के दुर्गा प्रसाद व नयन चक्रवर्ती की टीम, सीआईआई मैन्युफैक्चरिंग क्विज अन्वेष में विजेता रहे बीएसएल के एचएसएम विभाग के राहुल रंजन पंडा व भिलाई के ऊर्जा प्रबंधन विभाग के ए अली की टीम शामिल थे.

ओडिशा स्टेट प्रोडक्टिविटी अवार्ड-2023 में बीएसएल ने सर्वाधिक पांच पुरस्कार जीते

ओडिशा स्टेट प्रोडक्टिविटी अवार्ड-2023 में बीएसएल ने सर्वाधिक पांच पुरस्कार जीते हैं, जिनमें सीआरएम-3 के परिचय भट्टाचार्य व प्रशांत कुमार सिंह की टीम को प्लैटिनम अवार्ड, कोक ओवन के आरएन प्रधान व जे कुमार की टीम, एसएमएस-2 के रजनीकांत व राजकुमार चौहान की टीम, ऊर्जा प्रबंधन विभाग के बी तिर्की व सौरभ सिंह व कैपिटल रिपेयर (मैकेनिकल) के विपिन कुमार वर्मा व अमित चौधरी को गोल्ड अवार्ड प्राप्त हुआ. उक्त सभी को निदेशक प्रभारी व अधिशासी निदेशकों ने सम्मानित किया. सीआईआई (पूर्वी क्षेत्र) प्रोडक्टिविटी अवार्ड में विजेता रहे परिचय भट्टाचार्य व प्रशांत कुमार सिंह की टीम को भी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया.

ये थे मौजूद :

सम्मान समारोह में अधिशासी निदेशक (परियोजना), अतिरिक्त प्रभार अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), अतिरिक्त प्रभार अधिशासी निदेशक (संकार्य) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता सहित मुख्य महाप्रबंधक व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version