बैलून फोड़ो गेम में कविता व उत्सव, कॉइन बैलेंसिंग गेम में अजीत रहे अव्वल

आशियाना गार्डन फेज 4 में प्रभात खबर व सनराइज मशाला का सनराइज उत्सव

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 1:37 AM

प्रतिनिधि, बोकारो.

बोकारो के चीरा चास स्थित आशियाना गार्डन फेज-4 में रविवार को प्रभात खबर व सनराइज मशाला की ओर से सनराइज उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कलाकार इमरान ने ‘राम आएंगे तो, आंगना सजायेंगे…’ भजन गाकर की. इस दौरान रांची से आये कलाकारों ने ‘सोचेंगे तुम्हे प्यार करें की नहीं…, जब हाल-ऐ-दिल तुमसे कहने को… सहित एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत किये, जिस पर लोग झूम उठे. जेएफटीए संस्था की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सनराइज मशाला के लाभ के बारे में गृहिणियों को बताया. वहीं, मौके पर आयोजित कई प्रतियोगिताओं में महिलाओं, पुरुष व बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया. स्टेज पर आकर कई बच्चों ने मस्ती की और एक से बढ़ कर एक गीत सुनाये. महिलाओं की बैलून फोड़ो गेम में कविता प्रथम, सुइली द्वितीय, अनिता तृतीय रहीं. बैट बॉल बैलेंसिंग गेम में कविता प्रथम, अपर्ण द्वितीय, संध्या तृतीय, पुरुष में कॉइन बैलेंसिंग गेम के विजेता अजीत व रुमाल उठाओ प्रतियोगिता के विजेता देवेंद्र रहे. वहीं, बच्चों के बीच बैलून फोड़ो गेम में उत्सव रंजन प्रथम, शिवांश द्वितीय व खुशी सिंह तृतीय रही.

सभी विजयी प्रतिभागियों को दिया गया आकर्षक गिफ्ट:

प्रभात खबर व सनराइज की ओर से सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रभात खबर बोकारो के विज्ञापन प्रतिनिधि अनिल कुमार रजक ने सनराइज का आकर्षक गिफ्ट दिया. कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों ने कहा कि इस प्रकार के इवेंट से लोगों को एक मंच मिला, जहां छोटे बच्चे ने गीत व डांस कर अपने अंदर छिपी कला का प्रदर्शन किया है. इस क्षेत्र में पहली बार इस प्रकार का आयोजन होने से क्षेत्र की महिलाएं व पुरुष उत्साहित हैं. आयोजन में प्रभात खबर, रांची के ब्रांड हेड डॉ मंजीत सिंह संधु, ब्रांड सहयोगी अंकना विश्वास, सविता गुप्ता का विशेष योगदान रहा. मौके पर खुशबू कुमारी, स्वाति कुमारी, विभा कुमारी, संध्या अग्रवाल, अनिता रंजन, नीतू सिंह, सुनीता मिश्रा, राकेश रंजन, विनोद कुमार उपाध्याय, एके सहाय, एसएन गिरि, अजीत कुमार सिंह, पीके सिन्हा, संतोष कुमार अग्रवाल, गणेश कुमार मिश्रा, कविता राजहंस, प्राची झा, खुशी सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version