वेदांता इएसएल स्टील की टीम ने जीता स्वर्ण पदक
कंपनी ने क्यूसीएफ आइ (क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया) के बोकारो चैप्टर की आरे से कार्यस्थल प्रबंधन के 5 एस सिस्टम पर आयोजित छठे कॉन्क्लेव में लिया था भाग
बोकारो. वेदांता समूह की कंपनी इएसएल स्टील लिमिटेड 5 एस सिस्टम कार्यस्थल प्रबंधन से भी जुड़ गया है. हाल ही में बोकारो क्लब में वेदांता इएसएल स्टील की टीम ने कार्यस्थल प्रबंधन की 5 एस प्रणाली के कार्यान्वयन की अपनी प्रक्रिया और परिणाम को लिए स्वर्ण पदक जीता. कंपनी ने क्यूसीएफ आइ (क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया) के बोकारो चैप्टर की आरे से कार्यस्थल प्रबंधन के 5 एस सिस्टम पर आयोजित छठे कॉन्क्लेव में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. टीम में अलेया अर्शी (बिजनेस एक्सीलेंस विभाग), आयशा गुप्ता (बिजनेस एक्सीलेंस विभाग), तान्या कुमारी (लाइम और डोलो विभाग) व नीरव (प्रशासन विभाग) सहित चार लोग शामिल थे. मुख्य गुणवत्ता अधिकारी और अब बिजनेस एक्सीलेंस विभाग की प्रमुख मीनाक्षी सभरवाल ने कहा कि इएसएल स्टील लिमिटेड में हम कार्यस्थल प्रबंधन की 5 एस प्रणाली को लागू करने की प्रक्रिया में हैं और इसका पहला चरण पूरा कर चुके हैं. नवंबर 2024 तक इसका अंतिम प्रमाणन प्राप्त करने का इरादा रखते हैं. कार्यस्थल प्रबंधन की 5 एस प्रणाली को समय की खपत को कम करने, सुरक्षा बढ़ाने, त्रुटि को न्यूनतम करने, अपव्यय को कम करने और टीम वर्क को मजबूत करने के लिए दुनिया भर में स्वीकार किया गया है. 5 एस प्रणाली के पूर्ण कार्यान्वयन और उसके बाद के प्रमाणन के अंत तक इस अभिनव प्रक्रिया में हमारे सभी कर्मचारी शामिल होंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीके रथ (इडी, सेल रिफ्रैक्टरी) व महेश त्रिपाठी (सचिव, चिन्मय स्कूल) उपस्थित थे. हाल के दिनों में ही कंपनी की सुरक्षा और डिजिटल टीम ने पांचवें सीआइआइ सर्किल प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक हासिल की, जिसमें देश भर के कंपनियों से सात श्रेणियों में 59 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है