वेदांता स्टील ने इएचएस सर्कल प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
सर्वोत्तम सुरक्षा प्रथाओं के लिए मिला सम्मान
बोकारो.
वेदांता समूह की कंपनी इएसएल स्टील लिमिटेड को 05वीं सीआइआइ राष्ट्रीय इएचएस सर्कल प्रतियोगिता में गोल्ड अवार्ड मिला है. पर्यावरण, स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए यह प्रतियोगिता होती है. वेदांता इएसएल को अनुकरणीय सुरक्षा प्रथाओं को अपनाने वाले सर्वश्रेष्ठ संगठन के तहत सम्मान मिला है. ऑनलाइन प्रतियोगिता में डिजिटलीकरण व प्रौद्योगिकी के सर्वोत्तम अनुप्रयोग व उपयोग के लिए भी वेदांता इएसएल ने नामांकन किया था. वेदांता- इएसएल टीम में समीर दास, के संदीप, अभिषेक पॉल व जवेरिया मजहर सहित सुरक्षा – डिजिटल कर्मी शामिल थे. इएसएल स्टील लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी रवीश शर्मा ने कहा कि प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होने से वेदांता इएसएल पर्यावरण, स्वास्थ्य व सुरक्षा के मामले में विनिर्माण उद्योग में एक उल्लेखनीय नाम बन गया है. यह राष्ट्रीय मंच पर अनुकरणीय सुरक्षा व पर्यावरण प्रथाओं को प्रदर्शित करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है