ओला वृष्टि व भारी बारिश से सब्जियाें की खेती बरबाद
ओला वृष्टि व भारी बारिश से सब्जियाें की खेती बरबाद
ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत पचमो पंचायत के झुमरा पहाड़ क्षेत्र में गुरुवार को हुए ओला वृष्टि और भारी बारिश दो दर्जन किसानों की टमाटर, खीरा, ककड़ी, करेला, कद्दु आदि की फसलें बरबाद हो गयी. आम की फसल को भी नुकसान हुआ है. प्रभावित किसानों में जमनीजरा के जयप्रकाश महतो, रामेश्वर कुमार, जलेश्वर महतो, दिनेश कुमार महतो, धर्मनाथ महतो, लोकनाथ महतो, श्यामदेव महतो, लालदेव महतो, भुनेश्वर महतो, डालचंद महतो शामिल हैं. झुमरा पहाड़ के मोहन महतो के केला की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है. ओम प्रकाश महतो, श्रवण कुमार, भीखन महतो, बहादुर मांझी की भी फसल बरबाद हुई है. किसानों का कहना है कि कर्ज लेकर सब्जियां लगायी थी. बहुत नुकसान हो गया. अब कर्ज कैसे चुकायेंगे. किसानों ने गोमिया बीडीओ महादेव कुमा़र को सूचना देकर मुआवजा दिलाने की मांग की है. बीडीओ ने नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिलाने की बात कही. बीटीएम बबलू कुमार सिंह ने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी को सूचना देकर मुआवजा दिलाया जायेगा. झारखंड किसान महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष राजू महतो व कार्यकारी अध्यक्ष पंकज कुमार राय ने कहा कि कृषि विभाग प्रभावित किसानों को आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिलाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है