13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : महंगी हुईं सब्जियां, लोग परेशान

BOKARO NEWS : सब्जियाें की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. राशन सामग्रियों के साथ सब्जियां भी घरों के बजट पर झटका दे रही हैं.

फुसरो. सब्जियाें की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. राशन सामग्रियों के साथ सब्जियां भी घरों के बजट पर झटका दे रही हैं. किलो में सब्जी लेने वाले लोग पाव व आधा किलो खरीद रहे हैं. गरीब की थाली से हरी सब्जियां तो दूर ही हो गयी हैं. टमाटर-मिर्च की चटनी बनाना भी भारी पड़ रहा है. लहसुन ने पहले ही लोगों के चेहरे को सफेद कर दिया है. प्याज अपनी कीमत की सीमा लांघ चुका है. आलू भी पीछे नहीं है. शिमला मिर्च, बीम जैसी सब्जियां तो फल पर भारी पड़ रही हैं. लहसुन 400 रुपये किलो, प्याज 60 रुपये व आलू 40 रुपये किलो बिक रहा है. 500 रुपये में लोग थैला में सब्जी नहीं भर पा रहे हैं.

दुकानदारों की कमाई पर भी पड़ा असर

फुसरो बाजार में आमतौर पर अन्य सब्जी बाजारों की तुलना में सब्जियों की कीमत थोड़ी कम होती हैं. लेकिन अभी यहां भी महंगी हैं. सब्जी विक्रेता सुधीर प्रसाद साहू ने बताया कि हमलोग ही सब्जियां महंगी खरीद रहे हैं. सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी से दुकानदारों को भी नुकसान हो रहा. लोग कम सब्जियां खरीद रहे हैं. एक माह पहले बारिश से सब्जियों की फसल को नुकसान हुआ है. स्थानीय स्तर पर सब्जी उत्पादन कम होने के कारण बाहर से सब्जियां आ रही हैं. इसलिए यह हाल है. कुछ दिनों में स्थानीय सब्जियां आते ही भाव गिरने की उम्मीद है.

घर का बजट बिगड़ा

बाजार में आटा, तेल, दाल, चना दाल, मूंग दाल, मटर, चना आदि सामानों के भाव भी बढ़े हुए हैं. ऐसे में परिवारों का बजट बिगड़ गया है. दाल और सब्जी में कटौती की नौबत आ गयी है. इससे आमजन और मध्यम वर्ग के लोग ज्यादा परेशान हैं. अर्चना बरनवाल ने कहा कि सब्जियों के दाम काफी बढ़ गये हैं. सरकार को ध्यान देना चाहिए. घर का बजट बिगड़ गया है. खाद्य तेल और आटा के भाव भी बहुत ज्यादा है. हेमंती देवी ने कहा कि रसोई का हर सामान महंगा हो गया है. समझ में नहीं आता क्या पकाये, क्या खाये. आय से अधिक खर्च हो जा रहा है. घर चलाना मुश्किल हो गया है.

फुसरो बाजार में सब्जियों के भाव (प्रति किलो)

टमाटर : 50 रुपये

पटल : 50 रुपये

भिंडी : 60 रुपये

गाजर : 80 रुपये

शिमला मिर्च : 80 रुपये

बीम : 80 रुपये,

करेला : 60 रुपये

धनिया पत्ता : 100 रुपये

पालक : 40 रुपये

हरी मिर्च : 60 रुपये

फूल गोभी : 60 रुपये

आलू : 40 रुपये

प्याज : 50 रुपये

लहसून : 400 रुपये

अदरख : 100 रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें