खेतों में नष्ट हो रहीं सब्जियां, प्रशासन से बेचने की अनुमति देने की मांग
चंद्रपुरा : कोरोना प्रभावित तेलो और आसपास में लॉकडाउन के कारण किसानों पर आफत आ गयी है. कृषि बाहुल तेलो सहित आसपास के गांवों में किसानों के खेतों में तैयार सब्जियों को बेचने की व्यवस्था नहीं होने से नष्ट हो रही है. तेलो के किसान संजय कुमार, जयलाल महतो, सुंदरलाल महतो व जितेंद्र महतो का […]
चंद्रपुरा : कोरोना प्रभावित तेलो और आसपास में लॉकडाउन के कारण किसानों पर आफत आ गयी है. कृषि बाहुल तेलो सहित आसपास के गांवों में किसानों के खेतों में तैयार सब्जियों को बेचने की व्यवस्था नहीं होने से नष्ट हो रही है. तेलो के किसान संजय कुमार, जयलाल महतो, सुंदरलाल महतो व जितेंद्र महतो का कहना है कि सब्जियों को बेचने की अनुमति प्रशासन से नहीं मिलने के कारण काफी नुकसान हो रहा है.
खेतों में कद्दू, खीरा, भिंडी, करैला, बैंगन, झिंगा, परवल आदि सब्जियां खराब होने लगी है. तैयार सब्जियों को मवेशियों को खिलाना पड़ रहा है. इससे पूंजी बर्बाद होने किसान चिंतित हैं. कोरोना प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां से बाहर निकलने पर पाबंदी है. तेलो के पूर्व पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र प्रसाद ने प्रशासन से किसानों की सब्जियों को बेचनेे या मंडियों में भिजवाने की व्यवस्था करने की मांग की है.