नावाडीह. नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जुनोडीह मोड़ में डुमरी-नावाडीह मुख्य पथ पर रविवार को दिन लगभग चार बजे सवारी गाड़ी और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी. ऑटो में सवार चार महिलाएं व तीन पुरुष घायल हो गये. सूचना मिलते ही नावाडीह थाना के एएसआइ मिथिलेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को नावाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डाॅ अमरजीत शर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को बोकारो रेफर कर दिया. अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार नावाडीह चौक से यात्रियों को लेकर ऑटो (जेएच 10 बीयू 5629) डुमरी की ओर जा रहा था. जुनोडीह मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही सवारी गाडी से सीधी टक्कर हो गयी. इससे ऑटो पलट गया. घटना में सवारी गाडी का अगला हिस्सा व ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया. सवारी गाड़ी गोबरगढ्ढ के सलेश कुमार व ऑटो धुटवाली के रमेश महतो का है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. ये हैं घायल घटना में खरपिटो निवासी कुली देवी (पति-गुलाबचंद तुरी), गुलाबचंद तुरी (पिता-बद्री तुरी) व रहीसा खातून (पिता-तैयाब अंसारी), असुरबांध निमियाघाट निवासी सुखनी देवी (पति-खेमलाल महतो) व दुखनी देवी (पति- स्व खेमलाल महतो), धुटवाली डुमरी निवासी रमेश कुमार महतो (पिता-श्यामलाल महतो), पारपहरी निमियाधाट निवासी चुटारी महतो (पिता-बुधन महतो) घायल हो गये. सुखनी देवी व दुखनी देवी का हाथ टूट गया है. दोनों को रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है