Bokaro News : सिटी सेंटर में खुला विहिप बोकारो महानगर का कार्यालय

Bokaro News : विहिप बोकारो महानगर कार्यालय सिटी सेंटर, सेक्टर 04 में रविवार को खुला. उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 1:32 AM

Bokaro News : विहिप बोकारो महानगर कार्यालय सिटी सेंटर, सेक्टर 04 में रविवार को खुला. उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह ने किया.

संवाददाता, बोकारो.

विश्व हिंदू परिषद-बोकारो महानगर कार्यालय सिटी सेंटर, सेक्टर 04 में रविवार को खुला. उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह ने किया. उन्होंने कहा : शहर में विहिप का कार्यालय खुल जाने से हिंदू समाज को लाभ मिलेगा. किसी प्रकार की परेशानी होने पर कार्यालय से सीधे संपर्क स्थापित किया जा सकेगा. संगठन का कार्य ज्यादा तेजी से होगा. विहिप महानगर अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा : विश्व हिंदू परिषद महानगर में परिषद के लक्ष्य व उद्देश्य को मजबूती प्रदान की जायेगी. इससे पहले बजरंग दल के जिला संयोजक अजीत पांडेय ने अंगवस्त्र देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया.

10 श्रेष्ठ दुर्गा पूजा पंडालों को किया जायेगा सम्मानित :

बोकारो महानगर अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा की अध्यक्षता में नव कार्यालय में संगठन व आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. तीन माह के अंदर पंचायत स्तर तक समिति गठन का निर्णय लिया गया. दुर्गावाहिनी के स्थापना दिवस पर शस्त्र पूजन व पथ संचलन पर विमर्श किया गया. साथ ही महर्षि वाल्मीकि दिवस पर प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम की योजन, गोपाष्टमी पर गौशाला में देशी गौ संवर्धन व जैविक खेती में गौ के महत्व पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. वहीं, विश्व हिंदू परिषद की ओर से दुर्गा पूजा के 10 श्रेष्ठ पूजा पंडाल को सम्मानित करने पर सहमति बनी. मौके पर प्रांत के विशेष संपर्क प्रमुख मनोज पांडेय, विशेष संपर्क टोली के संतोष कुमार, विभाग सहमंत्री राजेश दुबे, कार्याध्यक्ष हरेराम पोद्दार, जिला मंत्री संजीव कुमार, अभय श्रीवास्तव, संजय राय, कृष्णा राय, अजीत पांडेय, दीपक पाठक, अनिल सिंह, ललेश सिंह, अमन सिंह, प्रशांत द्विवेदी, शांतनु सुमन, पिंटू गुप्ता, मंजेश, मोनू, शुभम, रवि, अमित समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version