हिंदुओं को संगठित, धर्म की रक्षा व समाज सेवा करना विहिप का लक्ष्य : संतोष कुमार

विश्व हिंदू परिषद, बोकारो महानगर ने मनाया स्थापना दिवस, परिषद की ओर से शहरी बस्ती व आदिवासी अंचल में शिक्षा व चिकित्सा संस्कार का सेवा कार्य चलाया जा रहा

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 11:05 PM
an image

बोकारो, विश्व हिंदू परिषद, बोकारो महानगर ने रविवार को जगन्नाथ प्रखंड (विहिप के दृष्टि से) के सेक्टर 04 स्थित रॉयल दरबार में स्थापना दिवस मनाया. नेतृत्व धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख अनिल ने किया. संचालन जगन्नाथ प्रखंड मंत्री शुभम जायसवाल व जिला मंत्री संजीव कुमार ने किया. झारखंड प्रांत के विशेष संपर्क टोली के सदस्य संतोष कुमार ने कहा कि विहिप की स्थापना 29 अगस्त 1964 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर संत शक्ति के आशीर्वाद के साथ हुई थी. विहिप का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना व समाज की सेवा करना है. बताया कि परिषद की ओर से शहरी बस्ती व आदिवासी अंचल में शिक्षा व चिकित्सा संस्कार का सेवा कार्य चलाए जा रहे हैं. वक्ता विनय कुमार ने कहा कि विहिप हिंदू हित की रक्षा के लिए 60 साल से लड़ रहा है. श्री कुमार ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हिंदू समाज को जागृत करें. धनबाद विभाग के सह मंत्री राजेश दुबे ने कहा कि देश के नौ राज्य ऐसे हैं, जहां हिंदू ही अल्पसंख्यक है. यह चिंता का विषय बनता जा रहा है. प्रत्येक नागरिक को जागरूक होने की आवश्यकता है. जिला मंत्री संजीव कुमार ने कहा कि विहिप के सभी कार्यकर्ता हिंदू समाज का नेतृत्व कर रहा है. मौके पर विभाग के धर्म प्रसार प्रमुख अशोक कुमार, दुर्गा वाहिनी की विभाग संयोजिका बबिता कुमारी, जिला कार्यध्यक्ष हरे राम पोद्दार, जिला संयोजक अजीत पांडे, गौ रक्षा प्रमुख प्रशांत द्विवेदी, जिला सह धर्म प्रसार प्रमुख राजेश, प्रचार प्रसार प्रमुख राहुल मोदी, प्रखंड संयोजक अनीश कुमार, दुर्गावाहिनी की प्रभा कुमारी, रानी कुमारी, आंचल कुमारी, जिला के दीपक पाठक, सैंपी गुप्ता, अन्नू सिंह,रवि मिश्रा, अभय सिंह,अमन सिंह व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version