विक्की ने चार दिनों में किताब लिखकर बनाया विश्व रिकॉर्ड, पीएम मोदी व सीएम हेमंत सोरेन से मिलने की है इच्छा
फुसरो के विक्की ने चार दिनों में किताब लिखकर विश्व रिकॉर्ड बनाया. उनकी इच्छा है कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एक बार मिलें और अपनी बातों को रखें.
बोकारो, सुनील तिवारी: बोकारो जिला अंतर्गत फुसरो के सुभाषनगर निवासी 21 वर्षीय लिविंग आइकॉन पॉल उर्फ विक्की कुमार चार दिनों में किताब लिखकर दुनिया के सबसे तेज पुरुष लेखक बने हैं. वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से उन्हें उनके किताब “द टॉपर ऑफ नेवर वेंट टू कॉलेज ” के लिए यह वर्ल्ड रिकॉर्ड दिया गया है.
अपने माता-पिता को किया है किताब समर्पित
विक्की का यह तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उनकी पहली किताब थी “द टॉपर ऑफ नेवर वेंट टू स्कूल “. दोनों बुक अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं. किताब की कीमत 225 रुपये है. इस बारे में विक्की ने बताया कि जब वह इस किताब का अंतिम पेज लिख रहे थे, तब रात के 2:25 बजे थे. रुकना मना है, चाहे कुछ भी हो जाए, चाहे परिस्थिति जैसी भी हो. विक्की ने यह किताब अपने पिता भरत राम (सीसीएल-कारो में डंपर ऑपरेटर हैं) और मां भवानी देवी को समर्पित किया है. उनका कहना है कि यह किताब उस हर स्टूडेंट के लिए है, जो स्कूल और कॉलेज में फेल हो गये थे या अच्छा नहीं कर पाये, पर वह चाहते हैं कि वह जीवन में कुछ अच्छा करें. रुकना मना है, चाहे कुछ भी हो जाए, चाहे परिस्थिति जैसी भी हो. यही सफलता का मंत्र है.
Also Read: झारखंड: बोकारो एयरपोर्ट उड़ान के लिए है कितना तैयार? ये है लेटेस्ट अपडेट
पीएम मोदी व सीएम हेमंत सोरेन से मिलने की है इच्छा
इस किताब में बताया गया कि कैसे कोई स्टूडेंट कुछ नियम और कुछ एक्टिविटी कर कैसे सक्सेसफुल लाइफ टॉपर बना सकता है. विक्की लाइफ टॉपर कोच, लेखक और पब्लिक स्पीकर भी हैं. उन्होंने जोश टॉक्स में भी अपनी कहानी सुनायी है. उनकी इच्छा है कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एक बार मिलें और अपनी बातों को रखें.
Also Read: Bokaro Airport: झारखंड के बोकारो एयरपोर्ट से विमान सेवा कब से होगी शुरू, क्या है तैयारी