BOKARO NEWS : योगेंद्र प्रसाद की जीत पर खैराचातर में निकला विजय जुलूस—

BOKARO NEWS : झामुमो कार्यकर्ता और समर्थकों ने की जमकर आतिशबाजी, मिठाइयां बांटी

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:41 AM

BOKARO NEWS : गोमिया विधानसभा से इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद की ऐतिहासिक जीत पर रविवार को झामुमो कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने कसमार प्रखंड के खैराचातर में विजय जुलूस निकाला. खैराचातर के गांधी रोड स्थित चुनाव कार्यालय से विजय जुलूस शुरू हुआ, जो खैराचातर के मेन रोड, पुरुलिया रोड समेत अन्य टोले- मुहल्ले का भ्रमण करते हुए बाजारटांड़ पहुंचा. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम ने कहा कि यह योगेंद्र प्रसाद के प्रति जनता के भरोसे की जीत है. पूर्ण विश्वास है कि श्री प्रसाद जनआकांक्षाओं पर खरा उतरने में पीछे नहीं हटेंगे. मौके पर वरीय पार्टी नेता गुणानंद महतो ने कहा कि पिछले पांच साल में तत्कालीन विधायक डॉ लंबोदर महतो ने क्षेत्र की जनता का भरोसा खो दिया. बदलाव की लहर चल रही थी और जनता ने इस बार योगेंद्र प्रसाद पर अपना भरोसा जताया है. प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है. गोमिया विधानसभा में पहली बार श्री प्रसाद ने दो बार 90 हजार से अधिक वोट लाकर यह साबित कर दिखा है कि क्षेत्र में उनसे अधिक जनाधार वाला कोई और दूसरा नेता नहीं है. विजय जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की तथा एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम, गुणानंद महतो, प्रखंड सचिव सोहेल अंसारी, टांगटोना पंसस प्रिया देवी, शेरे आलम, तनवीर आलम, नवीन जायसवाल, मिथिलेश जायसवाल, कुलदीप करमाली, संजय महतो, छत्रु महतो, नित्यानंद महतो, विक्रम सिंह, राकेश साव, जितेंद्र पाहन, मनोज सिंह, खगेंद्र महतो, राजाराम महतो, लालदेव महतो, बबलू अंसारी, सुभाष चंद्र ठाकुर, मिथिलेश तिवारी, राजेश टुडू, रामदास टुडू, कैलाश टुडू, भूपेंद्र, राहुल, बसंती देवी, वीणा देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version